Asia Cup Final: सूर्या के बाद शास्त्री ने भी पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा को किया इग्नोर

Published : Sep 28, 2025, 08:20 PM IST
Asia Cup Final handshake controversy

सार

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में हैंडशेक विवाद एक बार फिर सामने आ गया। सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। बता दें कि ये तीसरी बार है, जब उन्होंने आगा को इग्नोर किया है। 

India vs Pakistan Match Today: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज 28 सितंबर को दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के कप्तान जब टॉस के लिए मैदान में आए तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। इतना ही नहीं, पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भी उन्हें इग्नोर कर दिया।

सूर्या ने तीसरी बार पाकिस्तानी कप्तान को किया इग्नोर

बता दें कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच ये तीसरा मुकाबला है। इससे पहले दो और मैचों में भी सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हैंडशेक नहीं किया था। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक बार फिर 'नो हैंडशेक' ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि रविवार को भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

ये भी पढ़ें : Pak Cricketers Wife: सलमान आगा से हसन अली तक, ये हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खूबसूरत बीवियां

एशिया कप 2025 में अब तक एक भी मैच हीं हारी टीम इंडिया

एश‍िया कप 2025 में हुए अब तक के अपने सभी मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं। इससे पहले बेहद रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को शिकस्त दी थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम पहले ही दो मैच भारत से हार चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम कुछ मैच गंवाने और कुछ जीत के बाद फाइनल तक पहुंची है।

ICC ने सूर्या और हारिस रऊफ पर लगाया जुर्माना

भारत-पाकिस्तान मैच में हुए विवाद को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी बॉलर हार‍िस रऊफ के खिलाफ कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया था। इस पर BCCI और PCB ने इस पर आपत्ति उठाई है।

क्या हाथ मिलाना जरूरी?

क्या क्रिकेट में दो कप्तानों का हाथ मिलाना जरूरी है। वैसे, ICC के नियमों पर गौर करें तो ऐसा करना कम्पलसरी नहीं है। आईसीसी के रूल्स में कहीं इस बात का उल्लेख नहीं है कि हैंडशेक करना जरूरी है। अंपायर और प्लेयर्स खेल भावना का सम्मान करने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाने की परंपरा को निभाते हैं। आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्ट‍िकल 2.1.8 के मुताबिक, ऐसा न करना स्पोर्टिंग स्पिरिट के खिलाफ माना जाता है।

ये भी देखें : Ind vs Pak: बला की खूबसूरत है पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी, जानें क्या करती हैं साम्या

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर