
India vs Pakistan Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भले ही भारत में टॉस में बाजी मार ली है, लेकिन टीम को एक बड़े झटका लगा है। इस मुकाबले में स्टार और राउंड हार्दिक पांड्या चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं। पहले से ही इस खिलाड़ी के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था।
दरअसल, हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में गेंदबाजी करते समय कुछ परेशानी हुई थी, जिसके चलते हैं वह पहले ही ओवर में गेंदबाजी छोड़कर पवेलियन की ओर लौट गए थे। उसके बाद वह दोबारा मैदान पर नहीं आए। हालांकि भारतीय टीम ने वह मुकाबला अपने नाम कर लिया, लेकिन हार्दिक के रूप में एक बड़ा झटका टीम को लगा। उसी मैच के बाद ऐसा लग रहा था, कि वो इस फाइनल तक ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद कमल का रहता है। ग्रुप स्टेज में जब हार्दिक ने पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, तो उसमें भी पहले ही गेंद पर विकेट निकाली थी। नई गेंद से हार्दिक टीम के लिए अच्छी शुरुआत देते हैं। लगभग सभी मुकाबले में उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक विकेट कम से कम लिए हैं। बल्लेबाजी में भी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 38 रनों की लाजवाब नवाज पारी खेली थी और टीम के लिए बड़ा योगदान दिया था। ऐसे में इनका ना खेलने भारतीय टीम को बहुत ज्यादा दिक्कत दे सकती है।
और पढ़ें-Asia Cup 2025 final: पाकिस्तान को हराने के लिए भारतीय टीम को करने होंगे ये 5 काम
एशिया कप के इस बड़े फाइनल में हार्दिक पांड्या के अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी प्लेइंग 11 में नहीं रखा गया है। श्रीलंका के खिलाफ दोनों तेज गेंदबाज नजर आए थे। अर्शदीप ने सुपर ओवर में लाजबाव गेंदबाजी करके टीम इंडिया को मुकाबला भी जिताया था। लेकिन फाइनल में उन्हें बाहर किया गया है। इनके जगह पर टीम में रिंकु सिंह और शिवम दुबे को मौका मिला है।
और पढ़ें-'पाकिस्तान स्वाहा...' फाइनल से पहले भारतीय फैंस का जोश हाई, टीम इंडिया की जीत के लिए किया हवन