India vs Pakistan Final: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस के बीच काफी जोश देखने को मिल रहा है। भारत की जीत के लिए हवन शुरू हो चुका है। 

IND vs PAK Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होने में अब चंद घंटे का समय रह गया है। 41 साल के इतिहास में पहली बार होने वाले इस खिताबी भिड़ंत को लेकर फैंस के दिलों में काफी उत्साह है। हर तरफ भारतीय क्रिकेट फैंस बस एक ही प्रार्थना करने में लगे हैं, कि किसी तरह मुकाबला आज भारतीय टीम जीत जाए। इससे पहले टीम इंडिया पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में दो बार हरा चुकी है। अब तीसरी बार दोनों का सामना है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले इंडियन फैंस अपनी टीम की जीत की प्रार्थना करने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर जोश काफी हाई हो चुका है।

फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस ने किए हवन

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए भारतीय फैंस ने हवन करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ क्रिकेट फैंस भारत की जीत के लिए हवन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में चार-पांच लोग बैठे हुए हैं और हवन में आहुति देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही, पाकिस्तान स्वाहा..., पाकिस्तान स्वाहा! का जाप भी कर रहे हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में फैंस भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए मंत्र जाप कर रहे हैं और हवन में आहुति दे रहे हैं।

View post on Instagram
View post on Instagram

और पढ़ें- Asia Cup 2025 final: पाकिस्तान को हराने के लिए भारतीय टीम को करने होंगे ये 5 काम

एशिया कप 2025 में अब तक अजेय रही है टीम इंडिया

इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। टीम इंडिया ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में शानदार जीत दर्ज की है। पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की। वहीं, पाकिस्तान को पहले ग्रुप स्टेज ए और फिर सुपर चार राउंड में बुरी तरह पटखनी दी है। ऐसे में इस मुकाबले में भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के सामने दहाड़कर एशिया कप का नामा किताब अपने नाम करना चाहेंगे।

पाकिस्तान की गेंदबाजी ने सुपर चार में दिखाया है दम

भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान से सबसे बड़ा कोई खतरा है तो वो उनकी तेज गेंदबाजी है। सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारीस रउफ ने घातक गेंदबाजी की है। शाहीन जहां नई गेंद से लगातार विकेट चटका रहे हैं, तो वहीं रउफ अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को छकाते दिखे हैं। ऐसे में भारत के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सतर्कता से बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी।

और पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने कोहली के रिकॉर्ड पर डाला विराट संकट, फाइनल में इतिहास रचने के बेहद करीब