CSK special pooja with IPL 2023 trophy: पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में खास पूजा करवाई।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ट्रॉफी जीतने के एक दिन बाद ही आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने थियगराया नगर स्थित तिरुपति मंदिर में एक विशेष पूजा करवाई। इस दौरान आईपीएल की ट्रॉफी मंदिर में ले जाई गई, जहां पंडितों ने माला पहनाकर उसकी विशेष पूजा-अर्चना की। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सीएसके की फ्रेंचाइजी के कार्यकारी अधिकारी समेत कई लोग ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंचे।
आईपीएल ट्रॉफी की हुई विशेष पूजा
ट्विटर पर Jega8 नाम से बने हैंडल पर आईपीएल ट्रॉफी की कुछ तस्वीरें तिरुपति मंदिर से शेयर की गई है, जिसमें कई सारे पंडित मिलकर आईपीएल की ट्रॉफी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। बता दें कि सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एस विश्वनाथन, अध्यक्ष आर श्रीनिवासन के साथ ही एन श्रीनिवासन और इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के सदस्य पवित्र तिरुपति मंदिर पहुंचे और यहां आईपीएल की ट्रॉफी की खास पूजा करवाई।
5वीं बार सीएसके ने जीती IPL ट्रॉफी
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और 29 मई 2023 को पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की। इसमें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर 1 छक्के और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए इस मुकाबले में बारिश की वजह से 1 दिन यह मैच पोस्टपोन हुआ। इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते डकवर्थ लुईस मेथड के तहत चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे, जिसे उसने बनाकर 5 विकेट से मैच अपने नाम किया।
और पढ़ें- इंडियन क्रिकेट टीम से हुए गायब लेकिन आईपीएल में चमके ये 5 पुराने खिलाड़ी