25 साल बाद अमित मिश्रा ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा उनका करियर?

Published : Sep 04, 2025, 02:05 PM IST
amit mishra retirement

सार

Amit Mishra Retirement: टीम इंडिया के लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने अपने रिटायरमेंट की जानकारी फैंस X के माध्यम से दी है। मिश्रा ने 25 सालों तक क्रिकेट खेला है। 

स्पोर्ट डेस्क: टीम इंडिया के लिए साल 2025 में रिटायरमेंट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है और वो है स्पिनर अमित मिश्रा का। जी हां, दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को इसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के माध्यम से दी है। उनके 25 साल के लंबे करियर पर अब ब्रेक लग गया है।

अमित मिश्रा ने अपने X हैंडल पर रिटायरमेंट का पोस्ट शेयर किया, जिसमें अपनी जर्नी के बारे में बताया और बीसीसीआई को भी शुक्रिया कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि

'आज, 25 सालों के बाद मैं क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करता हूं। यह खेल मेरे लिए पहला प्यार, एक शिक्षक और आनंद का सबसे बड़ा श्रोत रहा।

यह सफर मेरे लिए अनगिनत भावनाओं से भरा रहा है। इस दौरान प्राउड, सीख, मुश्किलें और प्यार के पल देखने को मिले। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सपोर्ट स्टाफ्स, सहकर्मियों और सबसे बढ़कर प्रशंसकों का तहे दिल से आभारी हूं, जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर ताकत दी।

शुरुआती दिनों के संघर्षों और बलिदानों को लेकर मैदान पर अविश्वसनीय पलों तक, हर अध्याय एक ऐसा अनुभव रहा जिसने मुझे एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में पहचान दिया।

मेरे परिवार को, मेरे उतार-चढ़ाव वाले समय में मेरे साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए धन्यवाद। मेरे फ्रेंड्स और मार्गदर्शकों को इस सफर को खास बनाने के लिए धन्यवाद।

इस चैप्टर को समाप्त करते हुए मेरा दिल प्रेम से भर गया है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है और मैं उस खेल को कुछ वापस देने के लिए बेताब हूं, जिसने मुझे वो बनाया, जो मैं हूं।

ये भी पढ़ें-दबंगों ने Cricketer Amit Mishra की पत्नी का रॉड से सिर फोड़ा, पिता और गर्भवती छोटी बहू को भी पीटा

अमित मिश्रा का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है?

भारत के लिए अमित मिश्रा ने 2003 से लेकर 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्हें 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिला। इस लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज के नाम टेस्ट मैचों में 76 विकेट, वनडे में 64 विकेट और टी20i में 16 विकेट दर्ज है। अमित का इकोनॉमी रेट भी तीनों फॉर्मेट में लाजवाब रहा है।

अमित मिश्रा ने आईपीएल में कितने विकेट लिए हैं?

लेग स्पिनर अमित मिश्रा का आईपीएल करियर भी काफी लंबा रहा है। साल 2008 यानी पहले सीजन से लेकर 2024 तक वो कुल 6 टीमें (DC, DCH, SRH, DC और LSG) के लिए खेले हैं। इस दौरान 162 मैचों में 23.72 की औसत और 7.37 की इकोनॉमी से 174 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग 17 रन देकर 5 विकेट है।

ये भी पढ़ें- Amit Mishra Birthday: कभी लड़की से की मारपीट, तो कभी टीम से किया गया बाहर, ऐसी है इस खिलाड़ी की जिंदगी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!