- Home
- Sports
- Cricket
- Amit Mishra Birthday: कभी लड़की से की मारपीट, तो कभी टीम से किया गया बाहर, ऐसी है इस खिलाड़ी की जिंदगी
Amit Mishra Birthday: कभी लड़की से की मारपीट, तो कभी टीम से किया गया बाहर, ऐसी है इस खिलाड़ी की जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
अमित मिश्रा का जन्म 24 नवंबर 1982 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बंसी (Bansi) गांव में हुआ था। उनके पिता एस एम मिश्रा भारतीय रेल में काम करते थे। वहीं उनकी मां का नाम चन्द्रकला मिश्रा है। उनके 2 भाई और उनकी तीन बहने हैं।
अमित मिश्रा को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और वह इसी में ही अपना करियर बनना चाहते थे। उनके इस फैसले में उनके परिवार ने उनका साथ दिया औप क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाया।
अमित मिश्रा ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 71 रन देकर 5 विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में 35 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश दौरे पर भी उन्होंने 50 रन बनाए और 7 विकेट भी चटकाए।
अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में तीन बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बनें। 2013 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। फिलहाल मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अहम हिस्सा है। इस साल 4 मैचों में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए।
शानदार फॉर्म के बावजूद साल 2017 में एक बार वो ऐसे टीम से बाहर हुए कि आज तक उनको टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिल सका। दरअसल, 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में ही टी-20 मैच में चोटिल होने के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। वह टीम से 6 से 7 महीने तक बाहर थे। इससे पहले मिश्रा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर एक बयान में अमित मिश्रा ने कहा था, कि 'जब मैं चोटिल हुआ तो उस दौरान मेरे कोच अनिल कुंबले थे, उन्होंने मुझे कहा कि तुम खुद को फिट करो और फिर वापस आओ। लेकिन उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला।' इसके बाद अमित ने बताया था कि उन्होंने विराट कोहली से भी बात की और कहा कि 'मुझे बताए कि आखिर में क्या हो रहा है। कोहली ने भी कहा था कि वो बात करेंगे, लेकिन इसके बाद किसी ने भी सुध नहीं ली।'
अमित मिश्रा का नाम क्रिकेट के अलावा कई बार सुर्खियों में आया। कुछ समय पहले अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी फीमेल फ्रेंड और प्रोड्यूसर वंदना जैन ने बेंगलुरु के अशोक नगर पुलिस स्टेशन में चाय की केतली फेंक कर मारने का आरोप लगाया था। अमित मिश्रा को छेड़छाड़ के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
अमित मिश्रा के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट मैचों में 76, 36 वनडे में 64 और 10 T20I मैचों में 16 विकेट चटकाए है। इतना ही नहीं अमित 166 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा के बाद आईपीएल में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है।
ये भी पढ़ें- IPL 2022: इस दिन शुरू होगा आईपीएल का महासंग्राम, इस बार खेले जाएंगे 74 मैच