छोटे से बच्चे के चौके छक्के देखकर दंग रह जाएंगे आप, बिग बी ने खुद शेयर किया वीडियो, लिखी शानदार बात

Published : May 18, 2023, 07:56 AM IST
Amitabh Bachchan shares a video of a kid playing cricket

सार

Amitabh Bachchan shares a video of a kid playing cricket: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें छोटा सा बच्चा क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा है और शानदार चौके छक्के लगा रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: हमारे देश में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि इमोशन है। चाहे गली नुक्कड़ में क्रिकेट खेलना हो या बड़े-बड़े स्टेडियम में जाकर क्रिकेट खेलना, बच्चा-बच्चा क्रिकेट प्रेमी है और बचपन से ही क्रिकेट खेलता है। कुछ इसी तरह का वीडियो दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा प्लास्टिक के बल्ले से चौके छक्के लगाता हुआ नजर आ रहा है और इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर किया और शानदार बात कही...

क्रिकेट का फ्यूचर सुरक्षित हाथों में

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि छोटा सा बच्चा प्लास्टिक का बल्ला हाथ में लिए नजर आ रहा है और जैसे ही गेंद आ रही है वह चौके छक्के लगाकर उसे बाउंड्री के पार पहुंचा रहा है। इस बच्चे का कॉन्फिडेंस देखने लायक है और इसे पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी लिखा कि भारतीय क्रिकेटर का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

 

 

वायरल हुआ इस क्यूट बच्चे का वीडियो

सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलते हुए बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 3.49 लाख लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कोई इसे फ्यूचर विराट कोहली कह रहा है, तो कोई इसे जूनियर सचिन तेंदुलकर के नाम से बुला रहा है। एक यूजर ने तो लिखा कि इस बच्चे ने तो क्या शानदार हेलीकॉप्टर शॉट लगाया। तो एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये इंडियन नहीं है वह पाकिस्तान से मेरा भतीजा है। हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह बच्चा कौन है और कहां से है, लेकिन जिस तरह से यह क्रिकेट खेल रहा है वह देखने लायक है और उसकी तारीफ करना भी बनता है।

और पढ़ें- IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने बिगाड़ा पंजाब किंग्स का खेल, लिविंगस्टोन ने खेली 94 रनों की धांसू पारी

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर