
Andre Russell IPL Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने कहा है कि वह भले क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह रहे हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा बने रहेंगे। बता दें, कि केकेआर ने हाल ही में 15 नवंबर से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी, जिसमें आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे, कि वह आईपीएल 2026 ऑक्शन में उतरने वाले हैं। लेकिन, अब उन्होंने आईपीएल से संन्यास का फैसला लिया और कोचिंग स्टाफ के तौर पर काम करेंगे।
साल 2012 में पहली बार आंद्रे रसेल ने आईपीएल में कदम रखा था। पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था। इसके बाद साल 2014 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए। उन्होंने आईपीएल करियर के दौरान कुल 140 मुकाबले खेले। इसमें 115 इनिंग्स में 2651 रन बनाए। उनका 28.20 का औसत और 174.17 का स्ट्राइक रेट रहा है। इसके अलावा गेंद से भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में रसेल ने 121 पारियों में 123 विकेट झटके। पिछले सीजन 2025 आईपीएल में 10 इनिंग में 167 रन बनाए थे और 8 विकेट चटकाए।
और पढ़ें- आईपीएल 2026: अय्यर से बेबी मलिंगा तक..., ये हैं रिलीज होने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
कैरेबियन प्लेयर आंद्रे रसेल ने अपने इंस्टा पोस्ट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि,
मैं आईपीएल से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन स्वैगर नहीं। आईपीएल का सफर शानदार रहा। 12 सीजन की यादें और कोलकाता नाइट राइडर्स परिवार से ढेर सारा प्यार। मैं अब भी दुनिया भर की अन्य लीग में छक्के जड़ता रहूंग और विकेट लूंगा। और सबसे बेस्ट पार्ट? मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं... आप मुझे केकेआर के सपोर्ट स्टाफ के 2026 में पावर कोच के रूप में एक नई भूमिका में देखेंगे। नया अध्याय, वही एनर्जी और हमेशा के लिए एक नाइट।
अपने आईपीएल करियर के दौरान आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाया। जब टीम 2014 और 2024 में खिताब अपने नाम की, तब उस दौरान रसेल की भूमिका भी काफी अहम रही थी। 2015 और 2019 आईपीएल सीजन में वह मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर भी रहे थे। हालांकि, बीते दो सीजन से उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते उन्हें रिलीज करना पड़ा। अब वह एक नई भूमिका में नजर आएंगे।
और पढ़ें- आंद्रे रसल पर ये 3 फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 ऑक्शन में लुटा सकती हैं करोड़ों रुपए