
India vs South Africa 1st ODI, Toss Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया खेलने उतरी है। इस मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम के हाथ में टॉस नहीं आई है। जी हां, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। तेंबा बावुमा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह टीम की कमान एडम मारक्रम के हाथों में होगी। केशव महाराज भी बाहर बैठे हैं। भारतीय प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिले हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपन करने आएंगे। उन्हें इस स्क्वॉड में बतौर ओपनर चुना गया है, क्योंकि शुभमन गिल इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। यशस्वी के ऊपर सभी भारतीय फैंस की नजरें होंगी। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला था और सिर्फ 1 अर्द्धशतक लगा पाए थे, लेकिन वनडे में उन्हें मौका मिला है और सीधे प्लेइंग 11 में आए हैं। ऐसे में उनके बल्ले से रांची के मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।
और पढ़ें- IND vs SA: धोनी के घर में विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, 100 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास
इस मैच में टीम इंडिया 3 स्पिन गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरी है। कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं। रांची की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यहां की टर्निंग ट्रैक पर बल्लेबाजों को खेलना मुश्किल हो सकता है। यही वजह है, कि तीनों प्रमुख स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। जडेजा काफी लंबे समय के बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं। वहीं, सुंदर और कुलदीप अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं।
6 साल के बाद टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हुई है। आखिरी बार 2019 में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट मेन इन ब्लू जर्सी में खेला था। उसके बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं होने के चलते टीम से ड्रॉप हो गए। उन्होंने कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 115 रन बना पाए हैं। उस पुरानी बातों को भूलकर नई पारी की शुरुआत करना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से शतक निकला था। इस मैच में वो नंबर 4 पर खेलने आ सकते हैं।
टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11:ओटनील बार्टमैन, कोर्विन बॉश, मैथ्यू ब्रिट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी जॉर्जी, मार्को जेनसन, एडन मारक्रम (कप्तान), रयान रिकल्टन।
और पढ़ें- IND vs SA: रांची में इतने रन बना दिए...तो जीत पक्की, मैच से पहले पिच को लेकर बड़ा अपडेट