RCB vs LSG: विराट की जीत पर अनुष्का का प्यार, देखें वायरल फ्लाइंग किस

Published : May 28, 2025, 08:56 AM ISTUpdated : May 28, 2025, 08:59 AM IST
Anushka-Sharma-gives-flying-kiss-to-Virat-Kohli

सार

Anushka Sharma blows a kiss to Virat Kohli: आरसीबी की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को फ्लाइंग किस दिया। यह खूबसूरत पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में दोनों अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन करते भी देखे गए।

LSG vs RCB Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें आरसीबी ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस मौके पर टीम और अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं। आरसीबी की जीत के बाद अनुष्का का रिएक्शन वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह विराट कोहली को फ्लाइंग किस करती हुई नजर आ रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं विराट की जीत के बाद अनुष्का का रिएक्शन और टीम की शानदार जीत...

विराट-अनुष्का का लव मोमेंट

ट्विटर (X) पर TANYA SINGHANIA नाम से बने हैंडल पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का क्यूट सा मोमेंट शेयर किया गया हैं। जिसमें आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली ग्राउंड में अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन उनकी नजरे स्टैंड में हैं और अपनी वाइफ को वो फ्लाइंग किस दे रहे हैं। तो दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली को फ्लाइंग किस देती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का स्लीवलेस टॉप पहना हुआ हैं। मिनिमल मेकअप में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए भी लिखा हुआ है रियल लवर बॉय।

 

 

अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे विराट अनुष्का

अनुष्का शर्मा सिर्फ फील्ड पर ही विराट कोहली को सपोर्ट नहीं करती, बल्कि ऑफ फील्ड भी वह उनके साथ हमेशा नजर आती हैं। हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इससे पहले विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के तुरंत बाद वे दोनों वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने भी पहुंचे थे।

LSG बनाम RCB मैच का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 227 रन बनाएं। जिसमें ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। जिसमें विराट कोहली ने शानदार 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 33 बालों में 85 रन बनाकर सभी को अपनी बैटिंग से इंप्रेस किया। बता दें कि आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब उनका मुकाबला 29 मई को पंजाब किंग्स से क्वालीफायर-1 में होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत