
Eng vs Aus, Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐसे सीरीज 2025-26 का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गेंद से कहर बरपाया है। उनकी धारदार गेंदबाजी उसे खेल के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से नतमस्तक हो गई। हालत ये हुए कि सिर्फ 32.5 ओवर में 172 पर इंग्लैंड की टीम ऑलआउट हो गई। स्टार्क ने 12.5 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट लिए। टॉप-7 में 5 बल्लेबाज उनकी जाल में फंस गए। इसी के साथ स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में 5 बड़े रिकॉर्ड बना डाले।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खाते में इंग्लैंड के बड़े-बड़े सूरमा बल्लेबाज ढेर हो गए। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 में हुई और 4 घंटे के भीतर इंग्लैंड सिमट गई। उन्होंने जैक क्राउली (0 रन), बेन डकेट (21 रन), ओली पॉप (46 रन), जो रूट (0 रन), बेन स्टोक्स (6 रन), जेमी स्मिथ (33 रन), गस एटकिंसन (1 रन) और मार्क वुड (0 रन) को आउट किया। चलिए बिना देर किए, उनके पांच रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं...
मिचेल स्टार्क बतौर लेफ्ट आर्म पेसर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में एलन डेविडसन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 8 बार यह कारनामा करके दिखाया था। वहीं, मिचेल जॉन्सन ने 7 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। अब लिस्ट में नंबर वन स्टार्क बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्ग्ज गेंदबाज बन चुके मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर इस पहले एशेज टेस्ट में बना लिया है। उन्होंने 58 रन देकर 7 बल्लेबाजों का शिकार किया और अपना पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ा। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2025 में 69 रन देकर 6 विकेट झटके थे, जबकि भारत के खिलाफ एडिलेड में 2024 में 48 रन देकर 6 बल्लेबाजों को जाल में फंसाया।
और पढ़ें- सिर्फ 1 शतक... और स्टीव स्मिथ रचेंगे इतिहास, टूटेगा इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड
इसके अलावा मिचेल स्टार्क बतौर तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए मोस्ट 5 फेयर वाले लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। उन्होंने 17* बार यह कारनामा कर दिया है। इससे पहले ग्राहम मैकेंजी ने 16 बार ऐसा करके दिखाया था। फिलहाल पहले नंबर पर ग्लेन मैग्राथ हैं, जिन्होंने 29 बार यह किया है। वहीं, दूसरे पर डेनिस लिली ने 23 बार 5 फेयर विकेट लिए हैं।
मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स का विकेट लेकर एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है। स्टोक्स को सबसे ज्यादा आउट करने वाले दुसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 10 बार यह कारनामा करके दिखाया है। इस मामले में नेथन लायन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 9 बार स्टोक्स का शिकार किया था। फिलहाल पहले नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने स्टोक्स को 13 बार अपनी जाल में फंसाया है।
स्टार्क एशेज सीरीज में 100 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म पेसर बन गए हैं। अभी तक कोई भी गेंदबाज यह रिकॉर्ड नहीं बनाया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों में से किसी ने ऐसा घातक प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है, लेकिन अब सूची में स्टार्क इतिहास रच दिए हैं।
और पढ़ें- England vs Australia: एशेज में ऑस्ट्रेलियाई की आग, मिचेल स्टार्क ने लगाई विकेटों की सेंचुरी