ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। लेकिन इस मैच में जॉनी बेयरेस्टो के रनऑउट विवाद पूरी दुनिया में चर्चा खड़ी कर दी है।
Ashes Series 2023. एक तरफ इंग्लैंड की टीम हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पर गुस्सा निकाल रही है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शानदार फैमिली पिक्स शेयर कर खुशियां जताई हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें खिलाड़ी, उनकी वाइफ और क्यूट-क्यूट बच्चे दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और क्रिकेट फैंस इन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
43 रनों से हुई ऑस्ट्रेलिया की जीत
एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 371 रनों की चुनौती दी थी और चौथे दिन तक 4 विकेट चटका दिए। लेकिन 5वें दिन बेन स्टोक्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग करके ऑस्ट्रेलिया के पसीने छुड़ा दिए। स्टोक्स 155 रन बनाकर आउट हो गए नहीं तो मैच का नतीजा कुछ और होता। ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया। इसके बाद खिलाड़ियों ने फैमिली फोटोज शेयर करके खुशी जताई है। क्रिकेट फैंस ने इन तस्वीरों पर क्यूट कमेंट्स भी किए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दिया जवाब
इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरेस्टो के रन आउट विवाद में ब्रिटिश पीएम रिषी सुनक की भी एंट्री हुई और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर तंज कसा। वहीं कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को माफी मांगनी चाहिए या फिर क्रिकेट खेलना ही छोड़ देना चाहिए। इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पलटवार किया है। द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कार्टून फोटो शेयर कर लिखा है क्राइंग बेबीज। यह कटिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जिस पर बेन स्टोक्स ने भी जवाब दिया है।
क्या है जॉनी बेयरेस्टो का रनआउट कंट्रोवर्सी
इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 371 रनों की दरकार थी और जॉनी बेयरेस्टो क्रीज पर थे। मैच के 52वें ओवर में कैमरन ग्रीन गेंदबाजी करने के लिए पहुंचे। ओवर की तीसरी गेंद बाउंसर आई और कोई शॉट नहीं खेला गया। बाउंसर पर डक करने के बाद बेयरेस्टो साथी खिलाड़ी से बातचीत करने के लिए क्रीज से जैसे ही बाहर निकले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंपिंग कर दी और बेयरेस्टो को आउट करार दिया गया।
यह भी पढ़ें