Ashes 2023: Jonny Bairstow रन आउट विवाद में पीएम रिषी सुनक की एंट्री, भारतीय क्रिकेटर ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया

Published : Jul 04, 2023, 09:37 AM IST
jonny bairstow

सार

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दूसरे मैच में जॉनी बेयरेस्टो का रनआउट विवादों में घिर गया है। अब इस पर इंग्लैंड के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने भी बयान दिया और ऑस्ट्रेलिया पर तंज कसा है।

Ashes Series 2023. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के रन आउट का बवाल बढ़ता ही जा रहा है। अब इस पर इंग्लैंड के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने भी बयान दिया है। पीएम रिषी सुनक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने स्पोर्ट्स स्पिरीट का परिचय नहीं दिया। वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी इस मसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और लांग रुम तक प्रशंसकों के पहुंचने की घटना को मछली बाजार करार दिया है।

इंग्लैंड के पीएम रिषी सुनक ने क्या कहा

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की 43 रनों से जीत हुई है। इस टेस्ट मैच में पहले भी कैच को लेकर विवाद खड़े हुए लेकिन जॉनी बेयरेस्टो का रनआउट विवाद सुर्खियों में आ गया है। ब्रिटीश प्राइम मिनिस्टर रिषी सुनक ने कहा कि इस मसले पर हम इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की बात से सहमत हैं। पीएम ने कहा कि इस तरह का रन आउट खेल भावना के खिलाफ। हम ऑस्ट्रेलिया की तरह मैच नहीं जीतना चाहते हैं।

क्यों बढ़ा जॉनी बेयरेस्टो का रनआउट विवाद

इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 371 रनों की दरकार थी और जॉनी बेयरेस्टो क्रीज पर थे। मैच के 52वें ओवर में कैमरन ग्रीन गेंदबाजी करने के लिए पहुंचे। ओवर की तीसरी गेंद बाउंसर आई और कोई शॉट नहीं खेला गया। बाउंसर पर डक करने के बाद बेयरेस्टो साथी खिलाड़ी से बातचीत करने के लिए क्रीज से जैसे ही बाहर निकले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंपिंग कर दी और बेयरेस्टो को आउट करार दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते दो टेस्ट

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दो टेस्ट मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। दोनों टेस्ट मैच में कई विवाद भी सामने आ चुके हैं। दूसरे टेस्ट में कैच विवाद के बाद जॉनी बेयरेस्टो क विवाद काफी बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया ने की फुल मस्ती, मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे फैंस

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?