सार

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंच चुकी है और विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। वेस्टइंडीज के बारबाडोस में समुद्र किनारे इंडियन प्लेयर्स ने बॉलीबाल का आनंद लिया।

 

Ind vs WI. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे और पहला मैच डोमिनिका में होगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंच चुके हैं। जैसे ही विराट कोहली ने टीम ज्वाइन किया, सारे खिलाड़ी मस्ती के मूड में आ गए। टीम इंडिया के प्लेयर्स ने बारबाडोस में बीच बॉलीबाल खेलकर आनंद लिया। भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन ने एक वीडियो बनाया, जिसे फैंस ने खूब शेयर किया है।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1.46 मिनट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी बारबाडोस बीच पर जमकर मस्ती कर रहे हैं। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इस दौरे पर भारतीय टीम कुल 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका और दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंची और समुद्र के किनार टाइम स्पेंड किया। यह वीडियो फैंस के लिए भी बेहद शानदार है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज की लाइव स्ट्रीमिंग

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद मजेदार खबर यह है कि उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैच मुफ्त में देखने का मौका मिलेगा। सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर तो किया ही जाएगा। अब मोबाइल पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हो सकेगी। जियो सिनेमा एप ने मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, वह भी बिलकुल मुफ्त होगा। 12 जुलाई से पहला टेस्ट और 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट होगा। वनडे मैच 27 जुलाई से खेले जाएंगे जबकि टी20 मैचों की सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी।

 

 

वेस्टइंडीज दौरे की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज दौरे की वनडे टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: वेस्टइंडीज की हार से किस टीम की खुलेगी किस्मत- क्या है वर्ल्डकप का क्वालीफाइंग गणित?