सार
आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 (ICC ODI World Cup) के लिए कुल 8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि दो टीमों को अभी क्वालीफाइ करना है। वेस्टइंडीज इस होड़ से बाहर हो चुकी है।
ODI World Cup 2023. भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्वकप में क्वालीफाइ करने करने के लिए अब 4 टीमों के बीच संघर्ष होना है। वेस्टइंडीज की हार के बाद कैरिबियाई टीम क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो चुकी है लेकिन उनकी हार के बाद कुल 4 टीमों की किस्मत खुलने का रास्ता साफ हो चुका है। इनमें से सिर्फ 2 टीमें क्वालीफाई कर पाएंगे। विश्वकप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसके लिए 8 टीमें पहले ही सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब बाकी बचे 2 स्पॉट के लिए 4 टीमों के बीच कड़ा संघर्ष है।
श्रीलंका कैसे करेगी विश्वकप में क्वालीफाई
देखा जाए तो क्वालीफाइंग राउंड में इस वक्त श्रीलंका की स्थिति सबसे मजबूत है। सुपर सिक्स गेम में श्रीलंका के 6 प्वाइंट हैं। 7 जुलाई को श्रीलंका का मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ है और अगर वे मैच जीत जाते हैं तो आसानी से वर्ल्डकप का टिकट मिल जाएगा। श्रीलंकाई टीम का रन रेट 1.832 है।
जिम्बाबवे की टीम के पास हैं 3 प्वाइंट
श्रीलंका की तरह ही जिम्बाबवे के पास 3 प्वाइंट हैं और उनका रन रेट 0.752 है। जिम्बाबवे की टीम का अगला मैच स्कॉटलैंड के साथ होने वाला है। अगर जिम्बाबवे वह मैच जीत जाता है तो विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। अगर स्कॉटलैंड हरा देता है तो वेस्टइंडीज की तरह जिम्बाबवे भी रेस से बाहर हो सकता है।
4 प्वाइंट के साथ स्कॉटलैंड के पास पूरा मौका
स्कॉटलैंड ने जिस तरह से वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्डकप की रेस से बाहर किया, उससे टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। स्कॉटलैंड को दो मैच खेलने हैं और टीम दोनों मुकाबले जीत लेती है तो वह वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। स्कॉटलैंड को जिम्बाबवे और श्रीलंका से मैच खेलने हैं।
नीदरलैंड को क्वालीफाई के लिए दो बड़ी जीत चाहिए
विश्वकप में क्वालीफाइ करने के लिए चौथी टीम नीदरलैंड है। हालांकि नीदरलैंड के पास सिर्फ दो प्वाइंट हैं और टीम को दो मैच खेलने हैं। ओमान और स्कॉटलैंड के साथ इन मुकाबलों में नीदरलैंड को बड़ी जीत मिलती है तो वह भी वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाइ कर सकता है।
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे पति-पत्नी: Alysa Healy ने जीती बाजी- Mitchell Starc जीत से चंद कदम दूर