सार

इस वक्त ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच महिला-पुरूष क्रिकेट की जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ पुरूषों का एशेज टेस्ट सीरीज चल रहा है तो दूसरी तरफ महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी20 टूर्नामेंट जारी है।

Mitchell Starc-Alysa Healy. ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है। वहीं, लार्ड्स से 117 किलोमीटर दूर उनकी वाइफ एलिसा हिली ने इंग्लैंड की महिला टीम को रोमांचक मुकाबले में रौंद दिया है। एक ही दिन पति-पत्नी की यह जोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ कहर बनकर टूटी है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा है और फैंस दोनों की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

वाइफ एलिसा हिली ने इंग्लैंड को हराया

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच महिला क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की है। एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हैं और इंग्लैंड को हराकर महिला एशेज से पहले बड़ी चुनौती दी है। टी20 मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जल्दी गिर गया लेकिन तहालिया मैक्ग्राथ और एश्ले गार्डनर ने टीम की राह पर डाला। बाद में बेथ मूनी ने शानदार बैटिंग की। एलिसा हिली की टीम ने इंग्लैंड को टी20 मैच में रोमांचक तरीके से हरा दिया।

मिचेल स्टार्क ने दिखाया इंग्लैंड को जलवा

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टार्गेट दिया है। पहले तो लगा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज यह मुकाबले में जान लगा देंगे। लेकिन मिचेल स्टार्क की कहर बरपाती गेंदों ने इंग्लिश टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। मिचेल ने शुरूआती दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके साथ ही मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। वे शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्राथ के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में है।

यह भी पढ़ें

Ashes 2023: Mitchell Starc ने जॉनसन को पीछे छोड़ा, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में हुए शामिल