सार

लार्ड्स में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) को पीछे छोड़ते हुए खास क्लब में जगह बनाई है।

Michell Starc Ashes. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

मिचेल स्टार्क ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन मिचेल स्टार्क ने जैक क्राउली का विकेट लिया और इसके बाद ओली पोप को भी चलता कर दिया। क्राउली को उन्होंने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया जबकि पोप को तो क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। स्टार्क के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 315 विकेट हो चुके हैं।

 

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. शेन वार्न ने टेस्ट में कुल 708 विकेट लिए हैं
  2. ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम टेस्ट में 563 विकेट हैं
  3. नाथन लॉयन के नाम टेस्ट में 496 विकेट हैं
  4. मिचेल स्टार्क ने टेस्ट में 315 विकेट पूरे किए
  5. मिचेल जॉनसन के नाम टेस्ट में 313 विकेट हैं

रोमांचक हुआ एशेज का दूसरा टेस्ट मैच

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को कुल 371 रनों का टार्गेट मिला है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरूआती 4 विकेट निकालकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 6 विकेट चटकाने हैं जबकि इंग्लैंड को मैच ड्रा कराना है तो उन्हें विकेट बचाने होंगे। कुल मिलाकर एशेज सीरीज का यह मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त पहले ही बना चुका है।

यह भी पढ़ें

लंदन में छुट्टियों का मजा ले रहे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, जानें क्या है इनका आगे का प्लान?