Watch Video: एशेज सीरीज में 25 साल के युवा का धमाका, गोली की रफ्तार से उड़ाया डेविड वॉर्नर का विकेट

एशेज सीरीज 2023 में इंग्लैंड के युवा पेसर जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी की और पहले ही टेस्ट मैच में धमाका कर दिया। टंग की सनसनाती गेंद पर डेविड वार्नर की गिल्लियां उखड़ गईं।

 

Ashes Series 2023. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच लार्ड्स में एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर हाफ सेंचुरी लगाकर आउट हो चुके हैं। वार्नर का विकेट इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोश टंग ने लिया। उनकी इस करिश्माई गेंदबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें एक सनसनाती हुई गेंद पर डेविड वॉर्नर गच्चा खा जाते हैं और उनकी गिल्लियां हवा में बिखर जाती हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Latest Videos

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और दूसरे टेस्ट में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता है। टॉस जीतने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने फिर से पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरूआत की और डेविड वार्नर ने शानदार 66 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम में मोइन अली की जगह पर शामिल किए गए जोश टंग ने शानदार गेंद पर डेविड वार्नर को चलता किया। उनकी यह कमाल की गेंद अब चर्चा का विषय बन गई है।

 

 

जोश टंग ने कैसे उड़ाए वार्नर के होश

वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के पेसर जोश टंग की गेंद विकेट के पास गिरकर तेजी से अंदर आती है। यह गेंद गिरने के बाद गोली की रफ्तार से विकेटों से टकरा जाती है। डेविड वार्नर के बल्ले और हाथों के बीच से यह गेंद निकल जाती है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे नहीं भांप पाते हैं। कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए जोश टंग ने टीम के लिए शानदार काम किया, जिसकी तारीफ बेन स्टोक्स ने भी की है। जानकारी के लिए बता दें कि मोइन अली की जगह जोश को टीम में जगह दी गई है और उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में वार्नर का विकेट लेकर चयन को सही साबित किया है।

स्टीव स्मिथ ने बनाया गजब का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज स्टिव स्मिथ ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 85 रन बनाए। स्मिथ ने 149 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे कर लिए। स्मिथ ने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रनों का आंकड़ा भी छू लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेज पारियों में से एक है क्योंकि टीम ने 339 रन 85 ओवर्स में बनाए हैं। अब दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम बाकी बचे विकेट गिराने के बारे में सोचेगी।

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने क्यों बदल दी डेट ऑफ बर्थ की तारीख, सोशल मीडिया पर लिखा- मैं 4 अक्टूबर 1997 को नहीं बल्कि 5 जनवरी 2023 को पैदा हुआ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts