आर. अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, एशियाई टेस्ट में रचा एक नया इतिहास

कानपुर टेस्ट में आर अश्विन ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए एशिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। अश्विन ने अब तक एशिया में 420 विकेट अपने नाम किए हैं, और टेस्ट क्रिकेट में कुल 523 विकेट ले चुके हैं।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 5:30 AM IST

कानपुर: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर क्रिकेट टेस्ट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को आउट कर अश्विन ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में एशिया में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं.  419 विकेट ले चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए अश्विन के नाम अब 420 विकेट हो गए हैं। एशिया में 300 विकेट  ले चुके हरभजन सिंह भारतीय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

हालांकि, टेस्ट में एशिया के नंबर वन बनने के लिए अश्विन को अभी लंबा सफ़र तय करना है। एशियाई महाद्वीप में सिर्फ़ 612 विकेट लेकर श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर हैं अश्विन। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले अश्विन ने 102 टेस्ट में 192 पारियों में अब तक 523 विकेट झटके हैं.  इनमें से 420 विकेट एशियाई महाद्वीप में लिए गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाने वाले अश्विन ने हालांकि छठे टेस्ट शतक की ओर बढ़ती बल्लेबाज़ी की थी।

Latest Videos

 

दूसरी पारी में छह विकेट लेकर अश्विन मैन ऑफ द मैच चुने गए। टेस्ट विकेट लेने के मामले में आठवें स्थान पर काबिज़ अश्विन के पास बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सातवें स्थान पर पहुँचने का मौका है। 530 विकेट के साथ सातवें पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ने के लिए अश्विन को अब सिर्फ़ आठ विकेट की दरकार है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर भारत ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण एक घंटे की देरी से शुरू हुए मैच को बाद में बारिश के कारण रोकना पड़ा और पहले दिन सिर्फ़ 35 ओवर का ही खेल हो सका। पहले दिन नौ ओवर फेंकने वाले अश्विन ने 22 रन देकर एक विकेट लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 107-3 रन बना लिए हैं। आने वाले दिनों में भी कानपुर में बारिश की आशंका है जिससे क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts