Asia Cup 2023 से पहले अश्विन का बड़ा दावा- 'युवी-धोनी के बाद टीम में यह कमजोरी जारी'

एशिया कप 2023 शुरू होने में अब सप्ताह भर से कम का समय बचा है और भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी परेशानी नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी की है। इस नंबर पर पहले युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी खेलते थे।

 

Asia Cup 2023. एशिया कप से ठीक पहले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत की कमजोर नस पर हाथ रख दिया है। अश्विन ने दावा किया है कि टीम इंडिया में नबंर 4 और नंबर 5 की बैटिंग अभी भी युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों की कमी को महसूस कर रही है। अश्विन ने दो उदाहरण देकर इसको साबित भी किया है। उन्होंने कहा कि 2019 वर्ल्डकप में हार का कारण भी नंबर 4 और 5 की बल्लेबाजी थी।

2019 के वर्ल्डकप में क्या हुआ था

Latest Videos

2019 के वनडे विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथ में थी और नंबर 4 पर अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच कंपीटिशन था। फिर विजय शंकर को चुना गया। बाद में स्थिति तब और खराब हो गई जब विजय शंकर और शिखर धवन चोटिल हो गए। इस वजह से भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम इंडिया लीग मैच में बेहतर खेल दिखाकर भी सेमीफाइनल में हार गई। वनडे विश्वकप 2023 से पहले भारत के सामने फिर वही चुनौती है। नंबर 4 और 5 के दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं, जिन्हें मौका दिया गया, वे परफार्म नहीं कर पा रहे।

अश्विन ने आखिर क्या कहा

अश्विन ने कहा कि फिलहाल नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर 5 पर केएल राहुल को मौका देने की बात चल रही है लेकिन दुर्भाग्य से दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। अश्विन ने कहा कि युवराज सिंह और धोनी पहले नंबर चार और पांच पर खेलते थे। कई बार दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल हालातों से बाहर भी निकाला लेकिन उनके रिटायर होने के बाद यह स्लॉट अभी नहीं भरा जा सका है। माना जा रहा है कि केएल राहुल और अय्यर को ही भारतीय टीम एशिया कप और वर्ल्डकप में नंबर 4 और 5 पर बैटिंग की जिम्मेदारी देगी। वहीं सूर्यकुमार यादव नंबर 5 पर परफेक्ट हैं लेकिन वे कंटीन्यू प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023: क्या होता है हाइब्रिड मॉडल, क्यों पाकिस्तान को मिली सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी, कहां होगा IND vs PAK मुकाबला?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM