Asia Cup 2023 BAN vs AFG Live: बांग्लादेश ने 89 रन से अफगानिस्तान को हराया

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 3 सितंबर को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। 

Asia Cup BAN vs AFG Live Updates. एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश का मैच पाकिस्तान के लाहौर क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत हासिल कर सुपर-4 में एंट्री की उम्मीद को बढ़ा दी है। अफगानिस्तान 89 रनों से यह मैच गंवा बैठा। बांग्लादेश ने Afghanistan को 335 रनों का टारगेट दिया था। 

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन बनाए। नजमुल हुसैन शान्तो 104 रन पर आउट हुए तो हाथ में खिंचाव की वजह से मेहदी 112 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। कप्तान शाकिब अल हसन ने आतिशी पारी खेलते हुए 18 गेंद पर 32 रन की नाबाद पारी खेली। मोहम्मद नईम ने 28 रन, मुश्फिकुर रहीम ने 25 रन, शमीम हुसैन ने 11 रन और अफीफ हुसैन ने 4 रन बनाए। तौहीद हृदॉय शून्य पर आउट हुए।

Latest Videos

लक्ष्य का पीछा करते भरभराकर गिर गई पूरी टीम

बांग्लादेश से मिले 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 44.3 ओवर में 245 रन ही पैवेलियन लौट गई। लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम अफगानिस्तान के सात बल्लेबाज तो महज 52 रन बनाने में आउट हो गए। अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर इब्राहिम जादरान रहे। उन्होंने 75 रन बनाया। हशमतुल्लाह शाहिदी 51 रन बनाकर आउट हुए तो सलामी बल्लेबाज रहमत शाह 33 रन बना सके। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा। तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। हार के बाद अफगानिस्तान की सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई। 

BAN vs AFG Live: बांग्लादेश के लिए मुश्किल ज्यादा बड़ी

ग्रुप बी में बांग्लादेश अपना पहला मैच श्रीलंका से हार चुकी है। अब अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से उनके सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीद थोड़ी बची है। अफगानिस्तान की टीम का यह पहला मैच था और वह हार गई। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है। 

BAN vs AFG Live: पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में होगा मैच

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का यह मैच पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान ने 3-0 से अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी। लेकिन अफगान टीम ने हर मैच में पाकिस्तान को कड़ी चुनौती पेश की। इससे साफ जाहिर है कि बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान कड़ी चुनौती देगा। टीम में हशमतुल्ला शाहिदी कप्तानी हैं और बल्लेबाजी में जादरान शानदार फार्म में हैं। 

 

 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद नईम, तंजीद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदोय, शाकिब उल हसन, मुशफिकुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्फिजुर रहमान।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, इकराम अखिल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नजीमुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूखी।

यह भी पढ़ें

Zimbabwe क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन, 49 की उम्र में कैंसर का हार गए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़