IND vs SL Asia Cup 2023 Final: 8वीं बार एशिया कप पर भारत का कब्जा, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले (IND vs SL Asia Cup 2023 Final) में भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। भारत ने एशिया कप 10 विकेट से जीत लिया है।

IND vs SL Asia Cup 2023 Final. एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत को सिर्फ 51 रनों का टार्गेट मिला है। वहीं, ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ईशान किशन को मिली है। दोनों बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए 4 ओवर में 34 रन बना दिए। इसके बाद भारत ने सिर्फ 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 51 रन बनाकर एशिया कप पर 8वीं कब्जा कर लिया है। यह मैच कई मायनों में एतिहासिक रहा है।

कैसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी

Latest Videos

एशिया कप फाइनल 2023 में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लेकिन उनका यह निर्णय तीसरे ही ओवर में गलत साबित हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट चटका दिया। इसके बाद चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक कुल 4 विकेट लेकर श्रीलंका को सदमे में डाल दिया। सिराज यहीं नहीं रूके और अगले ही ओवर में 5वां विकेट भी चटका दिया। इसके बाद सिराज ने 6ठां विकेट लेकर श्रीलंका की मानों कमर ही तोड़ दी। बाकी का काम हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लेकर कर दिया। इस तरह से श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 15.1 ओवर में 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट और हार्दिक पंड्या ने 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Asia Cup 2023 Final: भारत-श्रीलंका हेड-टू-हेड

एशिया कप की दोनों दिग्गज टीमें अक्सर फाइनल मुकाबलों में एक-दूसरे के सामने होती हैं। अभी तक एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत 8 बार हो चुकी है। इसमें 5 बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका को 3 बार जीत मिली है। एशिया कप के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखेंगे तो भारत और श्रीलंका के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं और यहां मामला 50-50 का है। यानि दोनों टीमें 11-11 मैच जीत चुकी हैं। पिछली बार एशिया कप का टी20 फॉर्मेट भी श्रीलंकाई टीम ने ही जीता था।

Asia Cup 2023 Final: कौन बनेगा एशिया का किंग

एशिया के लीग मुकाबलों में भारत ने नेपाल को हराया था, जबकि पाकिस्तान के साथ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। वहीं सुपर-4 स्टेज पर भारत ने पहले पाकिस्तान को और फिर श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि अंतिम मैच टीम इंडिया बांग्लादेश से हार गई थी। वहीं श्रीलंका की टीम ने लीग मुकाबले में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त दी। इसके अलावा सुपर-4 मुकाबले में भी टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। अब दोनों टीमों की जंग में यह तय हो जाएगा कि आखिरकार एशिया का किंग कौन है।

 

 

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना।

यह भी पढ़ें

IND vs SL, Asia Cup final 2023: भारत या श्रीलंका कौन होगा एशिया कप का विजेता? अब तक ऐसा रहा रिकॉर्ड, बारिश हुई तो क्या होगा-जानें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh