एशिया कप में भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबल में श्रीलंका के 20 वर्षीय स्पिनर दुनिथ वेललेज छा गए हैं। वेलालागे ने सिर्फ 10 रनों के अंतराल पर भारत के 3 दिग्गजों को धराशायी कर दिया। वेललेज ने भारत के खिलाफ कुल 5 विकेट लिए हैं।
Who Is Dunith Wellalage. एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज मुकाबले में श्रींलकाई स्पिनर वेललेज ने भारत के 3 दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लेकर सनसनी फैला दी। 20 साल के इस युवा स्पिनर ने शुभमन गिल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली के विकेट हासिल किए हैं। मात्र 4 ओवर की गेंदबाजी में भारत के 3 दिग्गजों का विकेट लेने वाले वेललेज ने दुनिया भर के क्रिकेटर्स को दंग कर दिया है। बाद में उन्होंने केएल राहुल को भी आउट किया। वेललागे ने 5वां शिकार हार्दिक पंड्या को बनाया। भारत के खिलाफ वेललेज ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया है।
भारत के खिलाफ वेललेज के 5 विकेट
कौन है श्रीलंकाई स्पिनर वेललेज
वेललेज का जन्म कोलंबो में 9 जनवरी 2003 को हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज से की है। वेललेज ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की थी और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने में बड़ी भूमिका निभाई। वैसे तो श्रीलंका में हमेशा मिस्ट्री स्पिनर्स आते रहे हैं, लेकिन वेललेज की बात ही कुछ और है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी तुलना रंगना हेराथ से करते हैं।
अंडर-19 में वेलालागे ने किया कमाल का प्रदर्शन
श्रीलंकाई स्पिनर वेललेज लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स की तरफ से खेलते हैं और वे श्रीलंका के कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के लिए भी खेलते हैं। जाफना किंग्स की तरफ से वेलालागे ने गजब की गेंदबाजी की थी। इतना ही नहीं उन्होंने अंडर-19 और श्रीलंका ए के लिए भी शानदार गेंदबाजी की है। यही वजह है कि उन्हें श्रीलंकाई टीम में जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
वेललेज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था जबकि पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ वे वनडे डेब्यू कर चुके है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेललेज ने वनडे में 7 ओवर गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए थे। अब तक का रिकॉर्ड देखें तो 12 वनडे मैचों में वे कुल 13 विकेट चटका चुके हैं। वेलालागे सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें
Watch Video: रोहित का पूल डांस-कोहली का भांगड़ा, पाकिस्तान पर जीत का कुछ ऐसे मना जश्न