एशिया कप 2023 के बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 228 रनों से रौंद दिया। 

Ind vs Pak Asia Cup. क्रिकेट या किसी भी खेल में जीत का जश्न तो खिलाड़ी मनाते ही हैं लेकिन यह जीत भारत की हो और वह भी पाकिस्तान पर तो जश्न हंगामेदार हो जाता है। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम ने भी किया। सोमवार को पाकिस्तानी टीम को मैदान पर पानी-पानी करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पूल पार्टी की और जमकर डांस किया। बीसीसीआई ने प्लेयर्स के जश्न का यह वीडियो शेयर किया है। टीम इंडिया के फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

कैसा रहा भारतीय टीम का जश्न

बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा अगल ही मूड में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, शुभमन गिल के अलावा बाकी खिलाड़ी भी पूल में डांस करते हुए नहा रहे हैं और खुद को रिफ्रेश कर रहे हैं। भारतीय टीम लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ खेली क्योंकि पहले दिन का मैच 1 पारी के बाद कैंसिल कर दिया गया था। वहीं, 12 सितंबर को श्रीलंका से मैच शेड्यूल होने के कारण खिलाड़ी खुद को तरोताजा रखना चाहते थे।

Scroll to load tweet…

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया

भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की है। एशिया कप के लिए हुए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 356 रन बनाए। विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक बनाया। 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज सस्ते में ही निपट गए। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तानी टीम महज 128 रन ही 8 विकेट गंवाकर 32 ओवर्स में बना सकी। कुलदीप यादव को पांच विकेट मिले।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023 IND vs SL Live: भारत ने टॉस जीतकर शुरू की बैटिंग, रोहित-गिल क्रीज पर मौजूद