Asia Cup 2023 IND vs SL: श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, कुलदीप ने चटकाए 4 विकेट, काम नहीं आया वेललेज का ऑलराउंड प्रदर्शन

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 स्टेज पर भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मैच कोलंबो में शुरू हो चुका है। यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया है।

 

IND vs SL ODI Updates. एशिया कप में भारत बनाम श्रीलंका मैच में भारत ने श्रीलंका को 214 रनों का टार्गेट दिया। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के शुरूआती विकेट जल्दी चटका दिए। इसके बाद कुलदीप यादव का कमाल दिखा और उन्होंने जल्दी-जल्दी 2 विकेट चटकाए। श्रीलंका ने 80 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद 6ठां विकेट भी जल्दी गिर गया। लेकिन 7वें विकेट के लिए डिसिल्वा और वेललेज ने शानदार पार्टनरशिप करके भारत को मुश्किल में डाल दिया। रविंद्र जडेजा ने डिसिल्वा को 41 रनों पर आउट करके कुछ राहत दिलाई लेकिन दूसरे छोर से वेललेज पारी आगे बढ़ाते रहे और 46 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया है। भारत के लिए कुलदीप यादव से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

 

Latest Videos

 

कैसी रही भारतीय टीम की बैटिंग

एशिया कप 2023 का सबसे अहम मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रोहित और शुभमन गिल ने भारत को सटीक शुरूआत दी। हालांकि 80 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन जल्द ही वे 58 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली का विकेट भी जल्दी गिर गया। फिर केएल राहुल और ईशान किशन ने पारी संभाली। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या भी जल्दी आउट हो गए। श्रीलंकाई स्पिनर्स भारत के बल्लेबाजों को टिककर नहीं खेलने दिया। जब भारत ने 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे, तभी बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ गया। इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो भारत की पारी 50 ओवरों में 213 रनों पर खत्म हो गई।

IND vs SL ODI: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 165 वन डे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 96 मैच भारत ने जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 57 मुकाबलों में बाजी मारी है। दोनों के बीज 11 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं जबकि 1 मैच टाई भी रहा है। एशिया कप की बात करें तो एशिया कप के वनडे फार्मेट में दोनों टीमें 20 बार भिड़ चुकी हैं। दोनों के बीच एशिया कप वनडे का लास्ट मैच 2014 में खेला गया था।

 

 

कैसा है कोलंबो का मौसम-पिच रिपोर्ट

कोलंबो में 12 सितंबर को भी बारिश की करीब 84 प्रतिशत आशंका रही लेकिन सकुशल संपन्न हो गया। यहां का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं शाम 6 बजे के आसपास बारिश की आशंका सिर्फ 35 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया। बारिश आई लेकिन जल्दी ही खेल शुरू हो गया। जहां तक पिच की बात है तो कोलंबो की पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है। इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 356 रन बनाए थे। लेकिन श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी बाकी देशों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। इसलिए कंपीटिशन काफी टफ रहा और दोनों टीमों के स्पिनर्स हावी रहे।

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललागे, महीश तीक्षाना, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup 2023 : भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कोहली-राहुल की सेंचुरी, कुलदीप यादव ने चटकाए 5 विकेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute