Virat Kohli portrait by using tongue: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाने के बाद विराट कोहली के एक डाई हार्ड फैन ने उनके लिए एक मेस्मेरिजिंग पेंटिंग बनाई।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार खिलाड़ी विराट कोहली की फैन फॉलोइंग से हम सब भली-भांति वाकिफ है। दुनिया में करोड़ों लोग उन्हें न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि उनके लिए दीवाने हैं। कुछ ऐसी ही दीवानगी इन दिनों सोशल मीडिया पर नजर आ रही है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। इसके बाद उनके एक डाई हार्ड फैन ने उनका एक पोर्ट्रेट बनाया, लेकिन इसके लिए उसने किसी ब्रश का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि अपने बॉडी के एक पार्ट से उनकी शानदार पेंटिंग बनाई।
जीभ का इस्तेमाल कर विराट के फैन ने बनाई शानदार पेंटिंग
ट्विटर (X) पर Mufaddal Vohra नाम से बने हैंडल पर विराट कोहली के फैन का यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सबसे पहले थाली में काला रंग लिया हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वह इस रंग को अपनी जीभ पर लगाता है और पीछे लगे व्हाइट बोर्ड पर जाकर इससे कुछ आकृति बनाता हैं। देखते ही देखते ही इससे विराट कोहली का पोर्ट्रेट बन जाता है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1.8 मिलियन से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है। कोई इस शख्स को टैलेंटेड आर्टिस्ट कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि इतनी शानदार पेंटिंग तो ब्रश से भी नहीं बनाई जा सकती है।
कोलंबो में कोहली ने की रिकॉर्डों की बारिश
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में सुपर 4 मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। दरअसल, इस मैच में विराट कोहली ने 94 गेंद पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए और वनडे करियर में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि विराट कोहली ने श्रीलंका के कोलंबो में लगातार चौथा शतक जड़ा है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का यह 47 वां शतक है और ओवरऑल उनके करियर का 76 वां शतक है।
और पढ़ें- IND vs SL, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के बाद अब लंका से भिड़ेगी भारतीय टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11