सार

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें 11 सितंबर को रिजर्व डे पर फिर आमने सामने हुई।

IND vs PAK Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की है। एशिया कप के लिए हुए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 356 रन बनाए। विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक बनाया। 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज सस्ते में ही निपट गए। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तानी टीम महज 128 रन ही 8 विकेट गंवाकर 32 ओवर्स में बना सकी। कुलदीप यादव को पांच विकेट मिले।  

भारत ने की शानदार शुरूआत

एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दूसरे दिन यानि सोमवार रिजर्व डे को बारिश की वजह से थोड़ा लेट शुरू हुआ। मैच 3 बजे की बजाय 4.40 पर शुरू हुआ। भारत के विराट कोहली और केएल राहुल ने कल की पारी से आगे बैटिंग शुरू की और मजबूत पार्टनरशिप बनाई। पहले दोनों बल्लेबाजों ने बारी-बारी से हाफ सेंचुरी जड़ी और फिर गियर बदलते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। केएल राहुल ने 106 गेंद पर पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने सिर्फ 93 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के जड़कर 116 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह से भारत ने 50 ओवर में 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

पाकिस्तान हुआ धराशायी

भारत ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 357 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने खराब शुरूआत की। पांचवें ओवर में ही इमाम उल हक का विकेट गिर गया। जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट लिया। इमाम महज 9 रन ही बना सके। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कप्तान बाबर आजम को पैवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान की टीम 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन बना चुकी थी, तभी बारिश आ गई। कुछ देर बाद खेल पुन: शुरू होने पर 12वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दूल ठाकुर ने मोहम्मद रिजवान को दो रनों पर केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी टीम को समेटने का काम किया। पांच विकेट झटकर उन्होंने पाकिस्तान को 32 ओवर्स में 8 विकेट गंवाकर 128 रन ही बना सकी।

10 सितंबर को नहीं हो पाया था मुकाबला

10 सितंबर यानि रविवार को उस वक्त रोक दिया गया, जब कोलंबो में भारी बारिश शुरू हो गई। लेकिन अब यह मैच आज यानि रिजर्व डे पर खेला गया। 10 सितंबर को जब मैच रूका तो भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। भारत के दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने हाफ सेंचुरी जड़ी थी। 

बारिश के बाद शुरू हुआ मैच

भले ही भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है लेकिन 11 सितंबर को भी यहां बारिश की पूरी संभावना बनी रही। मौसम का पूर्वानुमान है कि आज भी कोलंबो में बारिश हो सकती है और बारिश हुई भी। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट बताती है की 11 सितंबर को कोलंबो में 90 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना रही। वहां पर 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। ठीक ऐसा ही अनुमान 10 सितंबर के लिए भी लगाया गया था और वह अनुमान सही साबित हुआ था।

10 सितंबर को भारत-पाक मैच में क्या हुआ

  • भारत-पाक मैच में टॉस पाकिस्तान ने जीता
  • भारत ने 24.1 ओवर में 147 रन बनाए हैं
  • विराट कोहली-केएल राहुल क्रीज पर हैं
  • रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया है
  • शुभमन गिल ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी है
  • शाहीन-शादाब ने 1-1 विकेट लिए हैं

 

 

बारिश हुई तो भारत को है खतरा

यदि आज भी बारिश हो गई तो भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक दे दिया जाएगा। इसके बाद भारत का मैच 12 सितंबर को श्रीलंका के साथ होना है। यदि श्रीलंका के साथ होने वाला मुकाबला भी रद्द कर दिया गया या बारिश के कारण 1-1 प्वाइंट मिला तो श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। ऐसे में पूरा नुकसान भारतीय टीम को ही होना है और वे बिना मैच खेले ही प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।

यह है भारत की टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

कैसी है पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।

यह भी पढ़ें

Explainer: IND vs PAK दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी फिर भी स्टेडियम खाली? कौन है जिम्मेदार