Watch Video: सिनेमा ही नहीं मैदान पर भी मचेगा गदर, देखें भारत-पाक मैच के लिए सनी देओल ने कैसे भरा जोश?

Published : Aug 20, 2023, 02:50 PM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 11:16 AM IST
gadar two

सार

एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का खुमार तेजी से चढ़ रहा है। सनी देओल की मूवी गदर-2 की सफलता के बाद तो इस मुकाबले का क्रेज और बढ़ गया है। 

Asia Cup 2023. सितंबर की 2 तारीख को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच गदर मचने वाला है। इस मैच का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं। वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए भारत-पाकिस्तान मैच का प्रोमो लांच कर दिया है। इस प्रोमो में सनी देओल कह रहे हैं, मै तो मैच के दिन तारा सिंह बन जाउंगा। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा भी दहाड़ रहे हैं। जबकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी चुनौती दे रहे हैं।

प्रोमो में देखें एशिया का गदर

इन दिनों सनी देओल की मूवी गदर-2 सफलता के नए झंडे गाड़ रही है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ही दिनों के बाद मैच भी होना है। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें गदर मच रहा है। प्रोमो में सनी देओल कह रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले तो वे सनी देओल ही रहते हैं लेकिन जब मुकाबला शुरू हो जाता है तो उन्हें तारा सिंह बनने में देर नहीं लगती है। सनी ने आगे कहा कि अगर इस मैच में गदर मचाना है तो आओ टीम इंडिया के लिए हाथ उठाओ, मेन इन ब्लू का जोश बढ़ाओ।

 

 

1 साल के बाद भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

प्रोमो में कुछ क्लिपिंग्स भी डाली गई हैं जिसमें दोनों देशों के बीच की प्रतिद्वंदिता साफ दिखाई दे रही है। पाकिस्तान को विराट कोहली की वह पारी याद होगी जब बीते साल टी20 वर्ल्डकप के दौरान उन्होंने खेली थी। फिलहाल दोनों देशों के बीच करीब 1 साल के बाद यह मैच होने जा रहा है, जिसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि वनडे विश्वकप का मैच 14 अक्टूबर को शेड्यूल किया गया है। फिलहाल दोनों देशों की रायवलरी को यह प्रोमो और भी बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने क्या कर दी ऐसी डिमांड? मुश्किल में फंस गई BCCI

PREV

Recommended Stories

IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान
आउट का फॉर्म नहीं आउट ऑफ रन... फेल होने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान