IND Vs IRE 2nd T20I: आयरलैंड के खिलाफ विजयी बढ़त के लिए बुमराह की ब्रिगेड झोंक देगी जान, ऐसी होगी प्लेइंग 11

India vs Ireland 2nd T20I: भारत और आयरलैंड के बीच रविवार, 20 अगस्त को दूसरा t20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में आपको बताते हैं मैच डिटेल्स और पॉसिबल प्लेइंग 11..

Deepali Virk | Published : Aug 20, 2023 7:28 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की t20 सीरीज खेलने के लिए डबलिन में मौजूद है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार, 20 अगस्त यानी कि आज खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर इस मैच में जीत दर्ज कर आयरलैंड के खिलाफ अजेय बढ़त बनाने पर होगी। तो वहीं, आयरलैंड की टीम भी इस मैच को जीतकर अपना खाता खोलना चाहेगी। बता दें कि 18 अगस्त को इसी मैदान पर भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें बारिश के चलते DLS नियम के अनुसार भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर 2 रनों से जीत दर्ज की थी।

भारत के खिलाफ 1 भी मैच नहीं जीता आयरलैंड

भारत और आयरलैंड के बीच अब तक हुए t20 इंटरनेशनल मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीमें 6 बार आमने सामने आ चुकी है और 6 बार भारत को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहला मुकाबला 2009 में खेला गया था, जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2018 और 2022 में भी भारत और आयरलैंड के बीच दो-दो मैचों की सीरीज खेली गई थी और दोनों ही सीरीज भारत ने 2-0 से जीती थी।

कब और कहां देखें भारत बनाम आयरलैंड मैच

भारत बनाम आयरलैंड दूसरा टी20 मैच डबलिन में विलेज स्टेडियम, मालाहाइड में रविवार, 20 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दर्शक इस मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा और फैन कोड वेबसाइट और ऐप पर भी इसे लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

IND बनाम IRE T20I संभावित प्लेइंग XI

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तानी), अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तानी), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और बेंजामिन व्हाइट।

और पढ़ें- सौरव गांगुली की भविष्यवाणी! वर्ल्ड कप 2023 जीत सकती है ये पांच टीम, दूसरा नाम कर देगा हैरान

Share this article
click me!