सौरव गांगुली की भविष्यवाणी! वर्ल्ड कप 2023 जीत सकती है ये पांच टीम, दूसरा नाम कर देगा हैरान

ICC ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की और बताया कि कौन सी 5 टीमें वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती हैं।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इन दिनों अपनी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर दादा ने 5 टीमें बताई हैं, जो उनके हिसाब से इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकती है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा।

ये पांच टीमें जीत सकती है वनडे वर्ल्ड कप

Latest Videos

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि टॉप 5 टीमों में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है। इस दौरान इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम भी प्रबल दावेदार नजर आ रही है और न्यूजीलैंड को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते है। दादा ने कहा कि मेरी टॉप 5 टीमों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया,  पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी टीम हैं। दादा ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड से सावधान रहना होगा।

इस युवा खिलाड़ी को देना चाहिए वर्ल्ड कप में मौका

सौरव गांगुली ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि अगर वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो चौथे नंबर पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका देना चाहिए। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है और हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। तिलक वर्मा ने 3 t20 इंटरनेशनल मैच में क्रमशः 39,51 और 49 रनों की पारी खेली। सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि यशस्वी जायसवाल को टॉप ऑर्डर में देखना भी दिलचस्प हो सकता है। उनमें बहुत हुनर और प्रतिभा है। वह बेखौफ खेलते हैं और यह टीम के लिए बेहतरीन है।

और पढ़ें-लौट आया स्विंग का सुल्तान, ODI वर्ल्डकप के लिए बजाई खतरे की घंटी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts