वर्ल्ड कप का ऑफिशियल मस्कट लांच: जानिए हाथों में गेंद ली महिला और बैट लिए पुरुष को क्यों चुना, नाम चुनने की जिम्मेदारी फैंन्स की

लांचिंग सेरेमनी गुडगांव में आयोजित की गई थी। वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व कप क्रिकेट के लिए आईसीसी (ICC) ने ऑफिशियल मस्कट को लांच किया है। मस्कट को जेंडर इक्वालिटी थीम से प्रेरित है। इसमें फीमेल बॉलर और मेल बैट्समैन है। पुरुष हाथ में बल्ला लिए हुए है जबकि महिला हाथ में गेंद लिए हुए दिख रही है। लांचिंग सेरेमनी गुडगांव में आयोजित की गई थी। वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा।

क्रिकेट प्रेमियों को तय करना है दोनों मस्कट का नाम

Latest Videos

आईसीसी ने मस्कट लांच करने के साथ यह ऐलान किया है कि दोनों मस्कट के नाम क्रिकेट फैन्स तय करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल यानी ICC ने कहा कि मस्कट के नाम तय नहीं किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी क्रिकेट फैन्स को दी गई है। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग लिंक दिए हैं। तीन-तीन ऑप्शन दोनों मस्कट के नाम के दिए गए हैं। जिस नाम को अधिक वोट मिलेंगे उसे अधिकारिक तौर पर मान लिया जाएगा। बैट पकड़े मस्कट के तीन नाम के ऑप्शन- टोंक, ब्लिट्ज और बैश है। जबकि बॉल लिए मस्कट के नाम के तीन ऑप्शन-ब्लैज, पायरा और विक्स है।

आईसीसी ने किया दोनों मस्कट को एक्सप्लेन

आईसीसी ने मेल बैट्समैन मस्कट के बारे में एक्सप्लेन करते हुए बताया: 'मेल कैरेक्टर किसी भी प्रेशर सिचुएशन में कूल रहता है। बैटर का हर शॉट दर्शकों में नई एनर्जी भर सकता है। बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है, उसके हर शॉट से मैच में नई एनर्जी और एक्साइटमेंट आती है।'

फीमेल बॉलर मस्कट के बारे में आईसीसी ने बताया कि 'बॉलर के हाथ में टर्बो-पावर एनर्जी है जिससे बहुत तेज स्पीड से फायरबॉल निकलती है। बॉलर की तेज रिफ्लेक्स, फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेंथ उसे एक सुपरचार्ज्ड तेज गेंदबाज बना रही है। गेंदबाज की कमर पर 6 गेंदें बंधी हैं जो उसकी अलग-अलग गेम-चेंजिंग टैक्टिक्स को दर्शा रही है। महिला मस्कट किसी भी मैच को अपनी गेंदबाजी से बदलने की क्षमता रखती है।'

यह भी पढ़ें:

ICC World Cup 2023: पहली बार भारत अकेले करेगा मेजबानी, इन 10 शहरों में खेले जाएंगे विश्वकप के मुकाबले

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका