ODI World Cup 2023: हैदराबाद ने क्या कर दी ऐसी डिमांड? मुश्किल में फंस गई BCCI

भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 को लेकर एक से बढ़कर एक मुसीबतें सामने आ रही हैं। इसी साल जून में बीसीसीआई ने पहले तो देर से शेड्यूल जारी किया। अब कई मुश्किलें आ रही हैं।

ODI World Cup. बीसीसीआई ने वनडे विश्वकप 2023 के लिए जून 2023 में शेड्यूल जारी किया। इसके बाद दुनिया के कई देशों ने कुछ मैचों की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए। आईसीसी से शिकायत की गई तो बीसीसीआई को 9 मैचों के शेड्यूल को बदलना पड़ गया। अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। इस शिकायत को सुना गया तो फिर से बीसीसीआई को शेड्यूल में बदलाव करना पड़ जाएगा।

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की क्या डिमांड

Latest Videos

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि विश्वकप के दो मैच लगातार दो दिनों में कराना संभव नहीं है। उनका कहना है कि यह रणनीतिक तौर पर और सुरक्षा की दृष्टि से भी संभव नहीं होगा। उन्होंने दो मैचों के बीच 1 दिन की राहत की डिमांड की है। अब बीसीसीआई के सामने फिर यह चुनौती है कि वह हैदाराबाद में लगातार दो दिन होने वाले मैचों के बीच 1 दिन का गैप दे। यदि ऐसा होता है कि संभव है कि कुछ और मैचों को रि-शेड्यूल करना पड़ जाएगा। फिलहाल गेंद बीसीसीआई के पाले में है।

इन 9 मैचों के शेड्यूल बदले जा चुके हैं

  1. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश 10 अक्टूबर
  2. पाकिस्तान बनाम श्रीलंका 10 अक्टूबर
  3. ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका 12 अक्टूबर
  4. न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश 13 अक्टूबर
  5. भारत बनाम पाकिस्तान 14 अक्टूबर
  6. इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान 15 अक्टूबर
  7. ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश 11 नवंबर
  8. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान 11 नवंबर
  9. भारत बनाम नीदरलैंड 12 नवंबर

हैदराबाद में पाकिस्तान के कई मैच होंगे

जिन दो मैचों का शेड्यूल बदलने की बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है, उनमें से एक मैच पाकिस्तान का भी है। पाकिस्तान की टीम ज्यादातर मैच हैदराबाद में ही खेलने वाली है। पाकिस्तान दो अभ्यास मैच भी हैदराबाद में खेलेगी। इसके अलावा 6 अक्टूबर को नीदरलैंड और 10 अक्टूबर को श्रीलंका से मुकाबला भी हैदराबाद में खेला जाएगा। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी का कहना है कि एक मैच में 2000 से 2500 सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ती है और लगातार दो दिन मैच होंगे तो समस्या होगी।

यह भी पढ़ें

IND Vs IRE 2nd T20I: आयरलैंड के खिलाफ विजयी बढ़त के लिए बुमराह की ब्रिगेड झोंक देगी जान, ऐसी होगी प्लेइंग 11

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान