Asia Cup 2023: मेजबानी छिनने पर PCB ने क्या दी धमकी? अब ACC के पाले में गेंद- इस फैसले पर अड़ा पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर से धमकी देने की टैक्टिस पर उतर आया है। पीसीबी के प्रेसीडेंट नजम सेठी (Najam Sethi) ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) को धमकी दी है।

Manoj Kumar | Published : May 12, 2023 7:46 AM IST

Asia Cup 2023 Pakistan. एशिया कप 2023 की मेजबानी छिन जाने के बाद पाकिस्तान ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि ऐसा होता है तो उनकी टीम एशिया कप नहीं खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा है कि अगर हमें कम से कम 4 मैचों की भी मेजबानी नहीं मिलती है तो हम एशियाई क्रिकेट काउंसिल से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा नहीं लेगी।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने क्या रखी है डिमांड

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की डिमांड है कि पाकिस्तान की टीम अपने 4 लीग मैच अपने ही देश में खेले। इसमें भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल रहे लेकिन बाकी के सदस्य देशों ने पाकिस्तान के इस आइडिया का विरोध कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी चाल चली और श्रीलंका में एशिया कप की मेजबानी को नहीं माना। पीसीबी ने कहा है कि हमारे पास प्लान बी है और हमें कम से कम 4 मैचों की मेजबानी जरूर मिलनी चाहिए।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने क्या दी है धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बनाता कि पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के सामने दुबई में यह प्रस्ताव रखा था। साथ ही यह भी कहा कि यदि उनके प्लान को नहीं माना जाता है तो वे एसीसी से बाहर तो होंगे ही एशिया कप में भी शिरकत नहीं करेंगे। सूत्रों की मानें तो पीसीबी चाहता है कि पाकिस्तान बनाम नेपाल, अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के मैच पाकिस्तान में खेले जाएं। ऐसा होता है तो पाकिस्तान अपने सभी मैच दुबई में खेलने के लिए राजी है।

Asia Cup 2023: एसीसी के सामने क्या है समस्या

एशियाई क्रिकेट काउंसिल के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि यदि पाकिस्तान से मेजबानी लेकर दुबई को दी जाती है तो वहां का मौसम बहुत गर्म होगा। दुबई में अभी तक कई टूर्नामेंट हो चुके हैं जिसमें एशिया कप टी20 और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: रिंकू सिंह से लेकर राहुल तेवतिया तक...जानें किन बैटर्स ने 1 ओवर में जड़े 5 छक्के, एक तो आईपीएल स्टार बन गया

 

Share this article
click me!