पापा बनने वाले हैं विराट कोहली के जिगरी यार ग्लेन मैक्सवेल, IPL के बीच में दी गुड न्यूज

Glen Maxwell and vini Raman are going to be parents: आईपीएल 2023 के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ी खुशखबरी दी है, वह जल्द ही अपने पहले बच्चे को वेलकम करने वाले हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के धमाकेदार सीजन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, अपने बल्ले से लंबी-लंबी पारियां खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। पिछले साल ही उन्होंने भारतीय मूल की लड़की विनी रमन से शादी की थी और सितंबर 2023 में वह एक बेटे को जन्म देने वाली हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।

ग्लेन मैक्सवेल का पोस्ट

Latest Videos

ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे की ड्रेस और सोनोग्राफी की फोटो पोस्ट की है और इसे शेयर करते हुए लिखा- “ग्लेन और मैं यह घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं कि हमारा रेनबो बेबी सितंबर 2023 में आने वाला है।” उन्होंने आगे लिखा कि हमारे लिए स्वीकार करना जरूरी है कि “हमारे लिए यह जर्नी आसान नहीं रही है। मैं पहले से जानती हूं कि इस तरह की पोस्ट देखना कितना दर्दनाक हो सकता और आप सोचते हैं कि आपका समय कब आएगा। हम अपना प्यार और ताकत अन्य कपल्स को भेजते हैं, जो फर्टिलिटी या किसी तरह के नुकसान से जूझ रहे हैं।”

 

 

अनुष्का ने दिया ढेर सारा प्यारा

सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, अनुष्का शर्मा ने इसपर लव इमोजी बनाकर ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन को बधाई दी। तो वहीं फैंस भी दोनों को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं और उनके बेबी बॉय के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

पिछले साल की थी मैक्सी और विनी ने शादी

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने पिछले साल मार्च में शादी की थी। दोनों की शादी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में तमिल और ईसाई दोनों रीति रिवाज से हुई थी। शादी से पहले 5 साल तक ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने एक-दूसरे को डेट किया। विनी रमन मूल रूप से तमिलनाडु से है लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ। वह एक नर्स हैं। दूसरी ओर मैक्सवेल की बात की जाए तो इस समय वह आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं और इस सीजन अब तक 11 मैचों में 330 रन अपने नाम कर चुके हैं।

और पढे़ं-कौन है IPL में Fastest 50 मारने वाले यशस्वी जायसवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts