Yujvendra Chahal: दुनियाभर के दिग्गजों को पीछे छोड़ आगे निकले चहल, जानें कैसे बने IPL के नंबर 1 गेंदबाज

आईपीएल 2023 में युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) ने इतिहास बना दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलते हुए युजी चहल ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

Manoj Kumar | Published : May 11, 2023 3:37 PM IST

Yujvendra Chahal. राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा का विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

युजवेंद्र चहल: ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर निकले आगे

Latest Videos

आईपीएल के इतिहास में ड्वेन ब्रावो के नाम सबसे ज्यादा विकेट था और पिछले कुछ सालों से वे नंबर वन की पोजीशन पर बने हुए थे। लेकिन अब युजी चहल ने ब्रावो के पीछे धकेल दिया है और नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। युजवेंद्र चहल की यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि उन्होंने ड्वेन ब्रावो से कम मैच खेले हैं। युजी चहल ने 143वें मैच में यह रिकार्ड बनाया है, वहीं ड्वेन ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट लेने का कारनामा किया था। इस वक्त पीयूष चावला, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा ही चहल के आसपास हैं। लेकिन माना जा रहा है कि तीनों खिलाड़ियों का यह अंतिम सीजन होगा।

आईपीएल इतिहास के टॉप 5 गेंदबाज

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में युजी चहल का प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पहचान यह बन गई है कि जब भी इन्हें गेंदबाजी दी जाती है, वे विकेट चटकाते हैं। इस सीजन में युजी ने 18वां विकेट लिया है और वे पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं। पिछले सीजन में भी युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन रहा था और उन्होंने हैट्रिक भी लिया था।

यह भी पढ़ें

पापा को देख दौड़ी-दौड़ी चली आई धोनी की बेटी, देखें- जीवा और माही की क्यूट बॉन्डिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट