IPL 2023: सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोंकी- सेंचुरी की परवाह नहीं, यशस्वी जायसवाल ने 98 रनों की पारी से फैंस का दिल जीता

आईपीएल 2023 (IPL 2023) यानि 16वें सीजन का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है।

Manoj Kumar | Published : May 11, 2023 5:15 PM IST / Updated: May 11 2023, 11:51 PM IST

IPL 2023 RR vs KKR. आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है। पहले शानदार गेंदबाजी और बाद में बेहतरीन रन चेस के दम पर राजस्थान की टीम यह जीत दर्ज की। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल की सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोंकी। वहीं नाबाद 98 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत में कप्तान संजू सैमसन के नाबाद 48 रन और युजवेंद्र चहल के 4 विकेट का बड़ा योगदान है।

यशस्वी जायसवाल ने लगाई आईपीएल की सबसे तेज हाफ सेंचुरी

राजस्थान के ओपनर और प्रचंड फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 13 गेंद में 50 रन बना दिए। इससे पहले केएल राहुल के नाम यह रिकॉर्ड था, राहुल ने 14 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ी थी। यशस्वी ने पोस्ट मैेच सेलीब्रेशन के दौरान कहा कि उन्हें शतक बनाने से ज्यादा अपना रनरेट हाई रखने पर फोकस करना था। यशस्वी चाहते तो वे छक्का मारकर शतक बना सकते थे लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने गैप में 4 रन बनाकर टीम को कंफर्टेबल जीत दिलाई। यशस्वी भले ही 98 रन नाबाद रहे लेकिन करोड़ों फैंस के लिए यह पारी यादगार बन गई।

IPL 2023 RR vs KKR: कैसी रहे कोलकाता की बैटिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। केकेआर के ओपनर जेसन राय ने 10 रन और गुरबाज ने 18 रनों की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से सबसे दमदार पारी व्यकंटेश अय्यर ने खेली जिन्होंने 42 गेंद पर 57 रन बनाए। कप्तान नितीश राणा 22 रन बनाक आउट हुए। आंद्र रसेल सिर्फ 10 रन बना सके और रिंकू सिंह ने 18 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली। दरअसल, राजस्थान के बॉलर युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर कोलकाता की पारी को तहस नहस करने का काम किया। युजी चहल अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

IPL 2023 RR vs KKR: कैसा रहा राजस्थान रॉयल्स का रन चेस

राजस्थान के सामने जीत के लिए 150 रनों की दरकार थी। पहला ओवर कप्तान नितीश राणा लेकर आए लेकिन यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 2 छक्के और 3 चौके जड़कर इरादे साफ कर दिए। दूसरे ओपनर जोस बटलर दुर्भाग्यशाली रहे बिना खाता खोले रन आउट हो गए। लेकिन यशस्वी जायसवाल पर कोई फर्क नहीं पड़ा वे ताबड़तोड़ बैटिंग करते रहे। यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली और राजस्थान को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। कप्तान संजू सैमसन ने भी नाबाद 48 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें

Yujvendra Chahal: दुनियाभर के दिग्गजों को पीछे छोड़ आगे निकले चहल, जानें कैसे बने IPL के नंबर 1 गेंदबाज

Read more Articles on
Share this article
click me!