Asia Cup 2023: क्या होता है हाइब्रिड मॉडल, क्यों पाकिस्तान को मिली सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी, कहां होगा IND vs PAK मुकाबला?

इस साल होने वाले एशिया कप 2023 के शेड्यूल (Asia Cup 2023 Schedule) का ऐलान कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे।

 

Asia Cup 2023. एशिया कप 2023 का मेन होस्ट पाकिस्तान है लेकिन भारत की आपत्ति के बाद अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। पाकिस्तान को सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी मिली है, जबकि श्रीलंका में कुल 9 मुकाबले खेले जाएंगे। एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और फाइनल मिलाकर कुल 13 मैच होंगे। अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह हाइब्रिड मॉडल क्या है?

क्या होता है क्रिकेट टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल?

Latest Videos

बीसीसीआई की आपत्ति के बाद एशिया कप का पूरा टूर्नामेंट श्रीलंका या फिर यूएई में कराने की बात चल रही थी। लेकिन पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया। किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में वेन्यू को लेकर किसी दूसरे देश को समस्या होती है तो उनके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाते हैं। चूंकि एशिया कप का मेन होस्ट पाकिस्तान है, इसलिए वह नहीं चाहता था कि सभी मैच दूसरे देश में हों। इसलिए यह रणनीति निकाली गई कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी और पाकिस्तान को 4 मैचों की मेजबानी दी जाएगी।

पाकिस्तान में कौन-कौन से मुकाबले खेले जाएंगे

कुल 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया

एशिया कप 2023 का पहला मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा। एशिया कप में कुल 6 एशियाई टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है और भारतीय टीम पहले ही कह चुकी है कि वे पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी। यही वजह है कि पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप 4 और फाइनल मैच भी श्रीलंका में ही होगा।

 

 

किस ग्रुप में कौन सी टीमें

  1. ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान और नेपाल
  2. ग्रुप बी- श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

एशिया का यह 16वां सीजन है

एशिया कप में भारतीय टीम लगातार जीत दर्ज करती है। अभी तक एशिया कप के 15 सीजन खेले गए हैं जिसमें से 7 बार भारत चैंपियन बना है। श्रीलंका 6 बार टूर्नामेंट जीत चुका है और पाकिस्तान सिर्फ 2 बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा है। इस बार यह देखना है कि क्या पाकिस्तान चैंपियन बनता है या नहीं।

यह भी पढ़ें

एशिया कप क्रिकेट 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा, जानिए पूरा शेड्यूल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'