डब्ल्यूटीसी फाइनल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग का हिस्सा है। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ही बॉल पर 2 रिव्यू लेते नजर आ रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी अंपायर के फैसले से खुश नहीं होते हैं, जिसके चलते वह रिव्यू लेते हैं। रिव्यू देखकर थर्ड अंपायर फैसला करता है कि अंपायर का दिया हुआ फैसला सही है या गलत। हाल ही में कुछ ऐसा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में देखने को मिला, जहां मैदान पर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन मौजूद थे और अंपायर के फैसले से इतना ना खुश हुए कि डीआरएस को ही डीआरएसए चुनौती दे डाली। उसके बाद क्या हुआ आइए आपको दिखाते हैं...
रविचंद्रन अश्विन का वायरल वीडियो
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगंस और त्रिची के बीच खेले गए मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। 13 वें ओवर में अश्विन की गेंद पर बल्लेबाज राजकुमार ने शॉट खेलने की कोशिश की, जो बल्ले को मिस करती हुई विकेटकीपर के हाथ में चली गई मैदान पर मौजूद अंपायर ने उसे आउट दिया। ऐसे में बल्लेबाज ने रिव्यू लिया। जब रिव्यू हुआ तो थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया, लेकिन जैसे ही मैदानी अंपायर ने इसे नॉटआउट बोला रविचंद्रन अश्विन ने अपना रिव्यू ले लियाय़ यह देखकर सभी का सिर घूम गया, क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है कि थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट दिया और उसके बाद किसी खिलाड़ी ने असंतुष्टि जताते हुए डीआरएस को ही डीआरएसए चुनौती दे दी। अश्विन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऐसा रहा डिंडीगुल ड्रैगंस और त्रिची के मैच का हाल
रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगंस और त्रिची के बीच खेले गए मैच की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। जिसके चलते त्रिची की टीम 30 ओवर में केवल 120 रन ही बना पाई। जवाब में अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल की टीम सिर्फ 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही 122 रन बनाकर मैच जीत गई। अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहा कि "बड़े पर्दे को देखते हुए, मुझे लगा (यह आउट हो गया है)।"