LPL Auction 2023: लंका प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में छाए ये क्रिकेटर, जानें कौन सा स्टार किस टीम का बना हिस्सा?

लंका प्रीमियर लीग ऑक्शन 2023 (Lanka Premier League Auction 2023) कोलंबो में जारी है और पाकिस्तान के कई खिलाड़ी (Pakistani Cricketer) इस लीग का हिस्सा बन रहे हैं।

Lanka Premier League Auction 2023. लंका प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी प्रक्रिया कोलंबो में चल रही है। पहली बार होने जा रहे लंका प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए कुल 360 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें करीब 156 खिलाड़ी विदेशी हैं। पाकिस्तान के भी ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स ने लंका प्रीमियर लीग में दिलचस्पी दिखाई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रह चुके सुरेश रैना भी नीलामी में शामिल हैं।

लंका प्रीमियर लीग नीलामी 2023

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हेडन केर ने दांबुरा औरा ज्वाइन किया है। उन्हें 20,000 डॉलर में खरीदा गया। क्रिस ग्रीन अनसोल्ड रहे हैं। निपुन धनंजय को 5 हजार डॉलर में कोलंबो स्ट्राइकर ने खरीदा है। गाले टाइटंस ने 20 हजार डॉलर में लसिथ स्रूसपुले को खरीदा है। इस दौरान मिगेल प्रिटोरियस, नाथन मैकएंड्यू और रत्नायके अनसोल्ड रहे हैं। बी-लव कैंडी की टीम ने 28 हजार डॉलर में साहन अराचिंगे को टीम में शामिल किया है। एलेक्स रोज और अकीला धनंजय को कोई खरीदार नहीं मिला है।

 

 

कोलंबो स्ट्राइकर खरीब रहा बड़े खिलाड़ी

कोलंबो स्ट्राइकर ने लक्षण संदाकन को 30 हजार डॉलर में टीम में शामिल किया है। इमरान ताहिर और जहीर खान अनसोल्ड रहे हैं। दुष्मंता चमीरो को बी-लव कैंडी ने 70 हजार डॉलर में खरीदा है। मोहम्मद हसनैन को भी इसी टीम ने 34 हजार डॉलर में खरीदा है। अफगानिस्तान के फजलहक फारूखी को कोई खरीदार नहीं मिला। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बहाव रियाज को कोलंबो स्ट्राइकर ने 40 हजार डॉलर में खरीदा है। कुशल परेरा दांबुला औरा के लिए खेलेंगे।

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी लिटन दास और मुशफिकुर रहमान को कोई खरीदार नहीं मिला है। दिनेश चांडीमल को बी-लव कैंडी ने 72 हजार डॉलर में खरीदा है। पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक को जाफना किंग्स ने 50 हजार डॉलर की बेस प्राइस पर खरीद लिया है। दुनिथ वेलालागे को जाफना किंग्स ने खरीदा है। इसुरू उडाना को बी-कैंडी लव ने 40 हजार डॉलर में खरीदा है। कार्लोस ब्रेथवेट को कोई खरीदार नहीं मिला है। सिकंदर रजा को कोई खरीददार नहीं मिला। अफगान खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान को भी कोई खरीदार नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में है उनका जिगरी यार भी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड