एशिया कप क्रिकेट 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा, जानिए पूरा शेड्यूल

एशिया कप टूर्नामेंट का शुभारंभ 31 अगस्त को होगा। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

Asia Cup 2023: एशियाई महाद्वीप के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करने जा रहे हैं। इस साल होने वाले एशिया कप 2023 मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप टूर्नामेंट का शुभारंभ 31 अगस्त को होगा। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। भारत का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं होगा साथ ही फाइनल भी श्रीलंका में खेला जाएगा।

भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार

Latest Videos

एशिया कप की मेजबानी काफी पहले से विवादों में है। एसीसी ने पाकिस्तान को मेजबानी का जिम्मा सौंपा था। लेकिन एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। जय शाह बीसीसीआई के सचिव भी हैं। भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान ने विश्व कप में खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मामला काफी विवादित हो गया। इसके बाद बीसीसीआई ने एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का प्रस्ताव दिया लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे नहीं माना। फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रस्ताव दिया कि भारत का मैच दूसरे जगह कराया जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो वह मैच भी दूसरे देश में कराया जाएगा। इस प्रस्ताव को एसीसी ने मान लिया।

भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में...

एशिया कप में पाकिस्तान Vs नेपाल का मैच, अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश, अफगानिस्तान Vs श्रीलंका और बांग्लादेश Vs श्राीलंका का मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा। जबकि श्रीलंका में भारत Vs पाकिस्तान व भारत Vs नेपाल मैच खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर-4 के सभी मैच और फाइनल भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।

17 सितंबर को फाइनल

एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 31 अगस्त को टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा तो 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि श्रीलंका में 9 मैच कराया जएएगा। एशिया कप में इस बार छह टीमें खेलेंगी। इनको दो ग्रुप्स में बांटा गया है। हर ग्रुप की दो टीमें सुपर-4 राउंड में प्रवेश करेंगी। सूपर-4 राउंड के टॉप पर रहने वाली टीमें के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में है उनका जिगरी यार भी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts