Asia Cup 2023: टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं इतने खिलाड़ी, इन प्लेयर्स पर लगेगा दांव

एशिया कप 2023 के लिए 21 अगस्त को भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार टीम में 15 की जगह 17 प्लेयर्स को चुना जा सकता है।

 

Asia Cup 2023. वनडे विश्वकप 2023 से पहले भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप की है। इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेला जाना है लेकिन भारत और पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन 21 अगस्त 2023 को किया जाना है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के सामने चुनौती होगी कि वे एशिया कप के बहाने वनडे विश्वकप की भी संभावित टीम का चयन करें।

बुमराह फिट लेकिन केएल राहुल और अय्यर पर संशय

Latest Videos

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तो फिट हो गए हैं और आयरलैंड दौरे पर गई टीम की कप्तानी कर रहे हैं, इसलिए एशिया कप के लिए बुमराह का चुना जाना तय है। लेकिन चोटिल खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस के आधार पर ही उनका चयन हो पाएगा। यह भी तय है कि इस बार 15 की जगह कुल 17 खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है। इतना ही नहीं जो टीम चुनी जाएगी वह संभवतः वर्ल्डकप 2023 की भी संभावित टीम होगी।

नंबर 4 की पोजीशन सबसे महत्वपूर्ण

टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर चुना जा सकता है। वहीं विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लोबाजी करेंगे। टीम के लिए सबसे बड़ा पेंच नंबर 4 की बैटिंग का है क्योंकि इस नंबर पर अभी तक सूर्यकुमार यादव कई बार खेल चुके हैं लेकिन सफलता नहीं मिली है। ऐसे में यह किसी नए खिलाड़ी को नंबर 4 की पोजीशन पर आजमाया जा सकता है। वह खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल भी हो सकते हैं।

यह है भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: हैदराबाद ने क्या कर दी ऐसी डिमांड? मुश्किल में फंस गई BCCI

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद