पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की छीन सकती मेजबानी, यूएई में किया जाएगा शिफ्ट!

पाकिस्तान क्रिकेट के अधिकारी लगातार कोशिश में लगे हैं कि मेजबानी उनके पास रहे। टूर्नामेंट इस साल नवम्बर में होगा।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के हाथ से एशिया कप 2023 की मेजबानी करने का मौका छीन सकता है। एशिया क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इमरजेंसी मीटिंग में रविवार को इस पर विचार विमर्श किया है। बोर्ड की मीटिंग में इस पर मंथन हुआ कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट होना चाहिए या नहीं। बीसीसीआई ने पहले ही पाकिस्तान में टीम भेजने या खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट के अधिकारी लगातार कोशिश में लगे हैं कि मेजबानी उनके पास रहे। टूर्नामेंट इस साल नवम्बर में होगा।

पाकिस्तान से यूएई शिफ्ट किया जा सकता टूर्नामेंट

Latest Videos

एशियाई क्रिकेट कौंसिल ने इमरजेंसी मीटिंग में यह भी मंथन हुआ कि पाकिस्तान से मेजबानी छीन जाने के बाद कहां टूर्नामेंट कराया जाए। माना जा रहा है कि पाकिस्तान में जो मैच कराए जाने थे, उसे यूएई शिफ्ट किया जाएगा। यानी पाकिस्तान की जगह अब यूएई को एशिया कप की मेजबानी का मौका मिल सकता है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह हैं। बीसीसीआई के सचिव के रूप में जय शाह ने बीते दिनों ही यह घोषणा की थी कि पाकिस्तान से संबंध ठीक होने तक भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

पाकिस्तान में हालात खराब होने की वजह से भी मेजबानी संभव नहीं

पाकिस्तान का आर्थिक हालात सही नहीं है। यहां एक डॉलर की कीमत 272 रुपये से अधिक हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट कराने की बजाय इसे यूएई में शिफ्ट करना चाहता है। इससे एशिया क्रिकेट काउंसिल के सदस्य देशों को भी प्रसारण अधिकार बेचकर धन कमाने का मौका मिलेगा। एसीसी की आपात मीटिंग में अफगानिस्तान क्रिकेट संघ के लिए आवंटित वार्षिक बजट छह से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का फैसला किया है। एसीसी ने आश्वासन दिया कि वह अफगानिस्तान बोर्ड की हर संभव मदद करेगी ताकि देश में महिला क्रिकेट को पुनर्जीवित किया जा सके। तालिबान शासन में महिलाओं के खेल खेलने पर प्रतिबंध है। कार्यकारी बोर्ड ने एसीसी पाथवे टूर्नामेंट में आमंत्रितों के रूप में भाग लेने के लिए जापान और इंडोनेशिया की टीमों को शामिल करने की भी मंजूरी दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts