IND V/S AUS: कार्तिक के ट्वीट ने मचा दी खलबली, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई यह बात, दिग्गजों ने भी दे डाली बधाई

Published : Feb 04, 2023, 05:04 PM IST
dinesh karthik

सार

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने सोशल मीडिया पर नई चर्चा को जन्म दे दिया है। फैंस कहने लगे हैं कि रिषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक टीम में शामिल होंगे। 

India V/S Australia Test Series. हाल ही तक टीम इंडिया में शामिल रहे क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे क्रिकेट फैंस हैरान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है कि क्या रिषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक लेने वाले हैं। इस चर्चा के बीच ही पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी दिनेश कार्तिक को बधाई दे डाली है। आइए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है।

दिनेश कार्तिक ने क्या किया ट्वीट
2022 के टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके दिनेश कार्तिक के बारे में चौंकाने वाली खबर है। दिनेश कार्तिक ने खुद ही एक ऐसा ट्विट किया है, जिसे पढ़कर हैरानी होना लाजिमी है। दिनेश ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं। इसके बाद तो उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोगों ने बधाईयां देनी भी शुरू कर दीं। कुछ फैंस ने तो यहां तक लिख दिया कि हम सभी आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

आकाश चोपड़ा ने दी बधाई
कार्तिक ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में अपना डेब्यू किया...अच्छा रहा। यह फिर से हो रहा है। इस ट्वीट आकाश चोपड़ा ने बधाई दे डाली और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। इतना ही नहीं क्रिकेट फैंस भी दिनेश कार्तिक को जमकर बधाईयां दे रहे हैं।

यह है असली माजरा
जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश कार्तिक ने सिर्फ फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए इस तरह का ट्वीट किया है। उनका डेब्यू होने वाला है लेकिन क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में। वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान घरेलू टूर्नामेंट में कमेंट्री के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं। इसस पहले भी दिनेश कार्तिक स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

ICC Women's T20 World Cup: जूनियर्स ने तो कर दिया है खेला, क्या सीनियर्स टीम भी पहली बार बन पाएगी विश्व चैंपियन?

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL