SA20 2023: डरबन सुपर जियांट्स ने एमआई केपटाउन को हराया, जानें अब तक का प्वाइंट टेबल

SA20 2023 लीग में डरबन सुपर जियांट्स ने एमआई केपटाउन की टीम को हरा दिया है। इस जीत में डरबन के कप्तान क्विंटन डी कॉक की शानदार 63 रनों की पारी का बड़ा योगदान रहा।

 

SA20 2023 Latest Updates. साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में डरबन सुपर जियांट्स की टीम ने एमआई केपटाउन की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बना लिए और मुकाबला जीत लिया। इस हार के बाद एमआई केपटाउन की टीम प्वाइंट टेबल में 5 वें पोजीशन पर पहुंच गई है।

क्विंटन डी कॉक की हाफ सेंचुरी
एमआई केपटाउन के सामने क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 41 गेंद पर 63 रनों की बड़ी पारी खेली जिसमें 3 करारे छक्के और 7 चौके जमाए। कप्तान क्विंटन डी कॉक ने अकेले ही दम पर केपटाउन को मात दे दी। इस पूरी सीरीज में क्विंटन डी कॉक का बल्ला जमकर चल रहा है और उन्होंने खूब रन भी बनाए हैं। डी कॉक की पारी के दम पर ही डरबन सुपर जियांट्स की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है।

Latest Videos

यह है प्वाइंट टेबल

  • प्रिटोरिया कैपिटल्स- 7 मैच में 5 जीत 2 हार 23 प्वाइंट
  • सनराइजर्स ईस्टर्न केप- 8 मैच 4 जीत 4 हार 17 प्वाइंट
  • पार्स रॉयल्स- 8 मैच 4 जीत 4 हार 17 प्वाइंट्स
  • जोबर्ग सुपकिंग्स- 7 मैच 4 जीत 3 हार 16 प्वाइंट्स
  • एमआई केपटाउन- 8 मैच 3 जीत 5 हार 13 प्वाइंट्स
  • डरबन सुपर जायंट्स- 8 मैच 3 जीत 5 हार 12 प्वाइंट्स

यह रही मैच की समरी
एमआई केपटाउन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। जवाब में डरबन की टीम ने 1 गेंद पहले ही मुकाबला जीत लिया। इसमें क्विंटन डी कॉक के 63 रनों का बड़ा योगदान है। इसके बाद एमआई केप टाउन की टीम ने 8 मैच में 3 जीत और 5 हा के बाद 13 अंकों के साथ 5वें पोजीशन पर पहुंच गई है। वहीं डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने 8 मैच में 3 जीत और 5 हार के बाद 6ठें स्थान पर पहुंच गई। प्वाइंट टेबल पर प्रिटोरिया कैपिटल्स 23 अंकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बरकरार है।

यह भी पढ़ें

ICC Women's T20 World Cup: जूनियर्स ने तो कर दिया है खेला, क्या सीनियर्स टीम भी पहली बार बन पाएगी विश्व चैंपियन?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे