SA20 2023 लीग में डरबन सुपर जियांट्स ने एमआई केपटाउन की टीम को हरा दिया है। इस जीत में डरबन के कप्तान क्विंटन डी कॉक की शानदार 63 रनों की पारी का बड़ा योगदान रहा।
SA20 2023 Latest Updates. साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में डरबन सुपर जियांट्स की टीम ने एमआई केपटाउन की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बना लिए और मुकाबला जीत लिया। इस हार के बाद एमआई केपटाउन की टीम प्वाइंट टेबल में 5 वें पोजीशन पर पहुंच गई है।
क्विंटन डी कॉक की हाफ सेंचुरी
एमआई केपटाउन के सामने क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 41 गेंद पर 63 रनों की बड़ी पारी खेली जिसमें 3 करारे छक्के और 7 चौके जमाए। कप्तान क्विंटन डी कॉक ने अकेले ही दम पर केपटाउन को मात दे दी। इस पूरी सीरीज में क्विंटन डी कॉक का बल्ला जमकर चल रहा है और उन्होंने खूब रन भी बनाए हैं। डी कॉक की पारी के दम पर ही डरबन सुपर जियांट्स की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है।
यह है प्वाइंट टेबल
यह रही मैच की समरी
एमआई केपटाउन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। जवाब में डरबन की टीम ने 1 गेंद पहले ही मुकाबला जीत लिया। इसमें क्विंटन डी कॉक के 63 रनों का बड़ा योगदान है। इसके बाद एमआई केप टाउन की टीम ने 8 मैच में 3 जीत और 5 हा के बाद 13 अंकों के साथ 5वें पोजीशन पर पहुंच गई है। वहीं डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने 8 मैच में 3 जीत और 5 हार के बाद 6ठें स्थान पर पहुंच गई। प्वाइंट टेबल पर प्रिटोरिया कैपिटल्स 23 अंकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बरकरार है।
यह भी पढ़ें