Women IPL 2023: 4 मार्च से शुरू हो सकता है फटाफट क्रिकेट का नया रोमांच, पहली भिड़ंत अहमदाबाद-मुंबई में होगी

भारत में इस साल से शुरू होने वाले महिला आईपीएल (Women IPL 2023) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। माना जा रहा है कि अगले महीने यानि मार्च में महिला आईपीएल कराया जा सकता है।

 

Women IPL 2023 Latest Updates. भारत में इस साल से महिला आईपीएल की जोरदार शुरूआत होने जा रही है और इसके लिए 5 फ्रेंचाइजी टीमों का भी चयन कर लिया गया है। संभवतः 10 या 11 फरवरी को खिलाड़ियों की बोली भी लगाई जा सकती है। वहीं महिला आईपीएल को लेकर डेट्स भी सामने आ चुकी हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो 4 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच महिला आईपीएल का रोमांचक सफर जारी रहेगा।

4 मार्च को हो सकता है आगाज
रिपोर्ट्स की मानें को महिला आईपीएल का आगाज 4 मार्च को नवी मुंबई के डीवीई पाटिल स्टेडियम में मुंबई और अहमदाबाद की टीमों के बीच हो सकता है। दोनों टीमों के अधिकारियों की फाइनल मीटिंग होनी है लेकिन उम्मीद है कि 4 मार्च को ही पहला मुकाबला खेला जा सकता है। डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा ब्रेबॉर्न स्टेडियम सहित कुछ अन्य मैदानों पर भी महिला आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 1 अप्रैल से आईपीएल की शुरूआत होने वाली है और महिला आईपीएल इससे पहले ही खत्म कर लिया जाएगा।

Latest Videos

26 मार्च को हो सकता है फाइनल
रिपोर्ट्स की मानें तो महिला आईपीएल के दौरान कुल 22 मुकालबे खेले जाएंगे और इसके एलिमिनेटर राउंट 24 मार्च को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबले के लिए 26 मार्च की डेट फाइनल की गई है। अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड के मालिकाना हक वाली गुजरात जायंट्स लीग की सबसे महंगी टीम है जिसे अहमदाबाद ने 1289 करोड़ में खरीदा है। वहीं मुंबई की टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने 912 करोड़ में हासिल किया है। इन्हीं दोनों टीमों के बीच वुमेन आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।

यह टीमें होंगी महिला आईपीएल का हिस्सा

वॉयकाम को मिले हैं मीडिया राइट्स
महिला आईपीएल का मीडिया राइट्स वॉयकाम 18 समूह को 901 करोड़ रुपए में मिल चुका है। हाल ही में मीडिया राइट्स के लिए बोली लगाई गई थी जिसे वॉयकाम 18 ने 2023-27 तक के लिए 901 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। यह करीब 7.09 करोड़ रुपए प्रति मैच के बराबर है।

यह भी पढ़ें

महिला t20 वर्ल्ड कप 2023 का फुल शेड्यूल, जानें कब होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts