10 लाख की ठगी के साथ ही इस क्रिकेटर की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी, घबराए परिवार ने की पुलिस में शिकायत

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर ने उनसे 10 लाख की ठगी की और जान से मारने की धमकी भी दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क : आजकल धोखाधड़ी ठगी की वारदात दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव के ही एक दोस्त ने उनके साथ ठगी की थी। अब भारतीय टीम के एक और तेज गेंदबाज दीपक चाहर को लेकर भी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, उनकी पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी और ठगी का मामला सामने आया है और यह आरोप किसी और पर नहीं बल्कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख पर लगा है। जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला

Latest Videos

ये घटना अक्टूबर 2022 की है। बताया जा रहा है कि ध्रुव और कमलेश पारिख दोनों आरोपियों ने 7 अक्टूबर 2022 को कथित तौर पर जया से जूतों के बिजनेस के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी की और इसके बाद फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जूतों के व्यवसाय को लेकर तीनों के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था। इसके बाद दोनों आरोपियों ने जया से 10 लाख रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए कहा, लेकिन जब उन्होंने पैसे दे दिए तो वापस करने से इनकार करने लगे।   इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चाहर के परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और जब उन्होंने पैसे वापस करने के लिए कहा तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।

आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

इस घटना के बाद दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने आगरा के हरी पर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और उनके खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पिछले साल ही हुई थी शादी

बता दें कि दीपक चाहर और जया भारद्वाज ने 2 जून 2022 को आगरा में ही एक दूसरे से शादी की थी। इससे पहले दीपक ने जया को आईपीएल के दौरान ही पूरे स्टेडियम के सामने प्रपोज किया था। दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, जिसकी कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में हैं।

ये भी पढ़ें- एक बार फिर टूटा पृथ्वी शॉ का दिल, इस हसीना से लगाया था 'दिल', देखें Photos

बला की खूबसूरत हैं शाहीन अफरीदी की बेगम और शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा, देखें शादी की फोटोज

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम