ICC Women's T20 World Cup: जूनियर्स ने तो कर दिया है खेला, क्या सीनियर्स टीम भी पहली बार बन पाएगी विश्व चैंपियन?

10 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का आगाज होने जा रहा है और भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की फेवरेट टीम है क्योंकि हाल ही में अंडर-19 महिला टीम ने यह कारनामा कर दिखाया है।

 

ICC Women's T20 World Cup. भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पहली बार भारत के नाम की है। अब फैंस की उम्मीद है कि भारत की सीनियर महिला टीम भी यह कारनामा करे और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनकर साउथ अफ्रीका से वापस लौटे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी मैदान भारतीय टीम को बेहद रास आती है और यहां पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम और शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम ने विश्व कप जीतने का कारनामा किया है। अब उम्मीद है कि यह टीम भी भारत के लिए विश्व कप जीतकर ही साउथ अफ्रीका से लौटेगी।

2020 के फाइनल में हारी भारतीय टीम
2020 का आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया और मेजबान टीम ही चैंपियन बनी थी। तब भी भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची थी और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम की बात करें तो यह टीम 3 बार विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक ट्रॉफी एक बार भी नहीं जीत पाई है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका से यह सिलसिला टूट सकता है। भारतीय टीम 2005 में और 2017 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन हार का ही सामना करना पड़ा है।

Latest Videos

साउथ अफ्रीका है भारत के लिए लकी
आईसीसी वुमेंस टी20 का वर्ल्ड कप इस बार दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है और विश्व कप के लिहाज से यह देश भारत के लिए काफी लकी रहा है। हाल ही में अंडर-19 वुमेंस टी20 का वर्ल्ड कप भी अफ्रीका में ही खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इतिहास रचते हुए पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत को दिलाई। इससे पहले 2007 के पहले टी20 पुरूष विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को चैंपियन बनाया था। वह टूर्नामेंट भी साउथ अफ्रीका में ही खेला गया था। इसलिए फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि अफ्रीकी धरती पर भारत को जीत मिल सकती है।

अंडर-19 टीम का अनुभव काम आएगा
भारतीय महिला टीम में कई खिलाड़ी ऐसी भी होंगी जो हाल ही में अफ्रीका में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुकी हैं। इनमें शेफाली वर्मा, श्वेता सेहरावत, पार्शवी चोपड़ा, रिचा घोष जैसी खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और वे भारतीय सीनियर टीम को भी चैंपियन बनाने का माद्दा रखती हैं। इसके अलावा टीम की इन फॉर्म खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर जैसी बड़ी प्लेयर्स भी हैं, जो टीम की जीत के लिए उपयोगी साबित होंगी।

यह भी पढ़ें

Women IPL 2023: 4 मार्च से शुरू हो सकता है फटाफट क्रिकेट का नया रोमांच, पहली भिड़ंत अहमदाबाद-मुंबई में होगी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts