
5 Key Strategy For Team India To Beat Pakistan: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम एक भी गलती नहीं करना चाहेगी और पाकिस्तान को इस हाई वोल्टेज ड्रामे में हराना जाएगी। अब तक के दो मुकाबले में भी उसने पाकिस्तान को हराया है, लेकिन फाइनल का दबाव हमेशा अलग होता है। ऐसे में भारतीय टीम को चैंपियन बनने के लिए किन 5 बातों पर ध्यान देना होगा, आइए जानते हैं...
दुबई की पिच पर टॉस के बाद फैसला लेना एक अहम रोल निभाएगा, क्योंकि इस पिच पर पिछले कुछ मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सफल रही है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव अगर टॉस जीतते हैं, तो उन्हें सही फैसला लेना होगा।
पाकिस्तान टीम के पास शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ जैसे तेज गेंदबाज है। दोनों नई गेंद से सलामी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को थोड़े संयम से खेलना होगा। अगर शुरुआती विकेट बच गया, तो भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के पेस पर अटैक कर सकते हैं।
और पढे़ं- एशिया कप 2025 फाइनल: पाकिस्तान को चारों खाने चित कर सकती है भारत के ये 4 स्ट्रांग प्वाइंट
एशिया कप 2025 में भारतीय सलामी जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन मिडिल ऑर्डर का अटैक थोड़ा कम नजर आया। ऐसे में फाइनल में सलामी बल्लेबाजों के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या जैसे क्रिकेटर्स को स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन लगाना होगा और अपना विकेट बचाना होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई की पिच स्पिनरों के लिए अच्छी मानी जाती है। ऐसे में भारत को कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे ऑप्शंस टीम में रखने होंगे। कुलदीप पहले इस टूर्नामेंट में कई विकेट चटका चुके हैं। वो पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Final: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
एशिया कप 2025 के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है। ऐसे में प्रेशर दोनों टीमों पर होगा, क्योंकि करोड़ों लोगों की भावनाएं भी इस मैच से जुड़ी हुई है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटरों को संयम बनाए रखने की बहुत जरूरत है। अंडर प्रेशर होकर कैसे अच्छा खेला जा सकता है ये भारतीय टीम जानती है, लेकिन एकजुट होकर आखिरी गेंद तक फोकस करना होगा।