एशिया कप 2025 फाइनल: पाकिस्तान को चारों खाने चित कर सकती है भारत के ये 4 स्ट्रांग प्वाइंट

Published : Sep 28, 2025, 12:24 PM IST
IND vs PAK Asia Cup 2025 Final Prediction

सार

India vs Pakistan Final 4 Strong Point: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही भारतीय टीम ने जीत का शंख बजा दिया है। ये 4 संकेत भारत की जीत की गवाही दे रहे हैं।

Asia Cup Final India Winning Reasons: 9 सितंबर से यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 का अंतिम पड़ाव आ गया है। कुछ ही घंटे में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मेगा फाइनल खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच हारे बिना फाइनल में एंट्री की है। तो वहीं, पाकिस्तान को दो मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में तीसरी बार क्या वो फिर हारेगा, इसे लेकर रिकॉर्ड्स भी दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान का फाइनल में बचाना नामुमकिन है। आइए जानते हैं उन चार संकतों के बारे में जो भारत की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं।

एशिया कप 2025 फिक्चर

भारत की लय से बचना मुश्किल

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम जिस लय में चली आ रही है, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मुकाबले में भारत ने उसे औंधे मुंह गिरा दिया। पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की, तो दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से रौंदा और अब भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाने के साथ ही एशिया कप 2025 का टाइटल जीतना चाहेगी। पहले दो मुकाबले का कॉन्फिडेंस भारत की फाइनल में जीत की गवाही दे रहा है।

और पढ़ें- India vs Pakistan: इन 5 गेंदबाजों का है पाकिस्तान पर खौफ, 3 अब भी टीम इंडिया में

भारत का बैटिंग ऑर्डर

भारत की सलामी बल्लेबाजी युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के हाथों में है। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या जैसे कई खिलाड़ी निचले क्रम तक बल्लेबाजी करके स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगा सकते हैं, जबकि पाकिस्तान के इकलौते साहिबजादा फरहान अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है।

भारत की गेंदबाजी है कमाल

एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव ने अब तक 13 विकेट चटकाए है। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। ऐसे में फाइनल में कुलदीप यादव अपनी गेंद से कमाल कर सकते हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज भी भारतीय टीम के पास हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Final: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका

रिकॉर्ड में हमेशा भारी पड़ी भारत

भारत की जीत की गवाही उसके रिकॉर्ड्स भी दे रहे हैं। अगर पुराने रिकॉर्ड देखें तो भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। दोनों देशों के बीच टी20 में 15 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते तो पाकिस्तान को केवल 3 मुकाबले में जीत मिली है। इसके अलावा एशिया कप के इतिहास में टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई, जिसमें से भारत ने चार मुकाबले में जीत दर्ज की, तो केवल एक मुकाबला पाकिस्तान ने अपने नाम किए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!