
Abhishek Sharma Batting vs Pakistan: क्रिकेट जगत में इस समय जो नाम सबसे ज्यादा गूंज रहा है वो है अभिषेक शर्मा का। अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 6 मैच में 300 से ज्यादा रन अपने नाम किए। खासकर, पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला खूब गरजा और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। अब फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है। आइए जानते हैं उस रिकॉर्ड और अभिषेक शर्मा की अब तक की परफॉर्मेंस के बारे में ...
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने कुल 6 मैचों में 309 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 19 छक्के और 31 चौके हैं। उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक भी लगाए। पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की बात करें, तो ग्रुप स्टेज मुकाबले में उन्होंने 13 गेंद में ताबड़तोड़ 31 रन बनाए थे। इसके बाद सुपर 4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने इतिहास रचते हुए 39 गेंद में 74 रन बनाएं। पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में अभिषेक शर्मा ने 52 गेंद में 105 रन बनाए। ऐसे में 28 सितंबर, रविवार जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में टकराएंगे, तो अभिषेक शर्मा इतिहास रचने से बस कुछ ही कदम दूर है।
अभिषेक शर्मा इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 के लगभग हर मैच में शानदार पारी खेली। अब पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में वो शतक लगाकर भारतीय टीम को विजयी बनाना चाहेंगे। एशिया कप के फाइनल में आज तक किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया है। सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड श्रीलंका के भानुका राजपक्षे के नाम हैं, जिन्होंने एशिया कप 2022 में 71 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा जिस फार्म में चल रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का एक सुनहरा मौका है। भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए, तो शिखर धवन ने साल 2016 एशिया कप के फाइनल में 60 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में अभिषेक शर्मा के पास शिखर धवन और भानुका राजपक्षे का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। साथ ही फाइनल में सेंचुरी लगाकर इतिहास रचने का भी सुनहरा अवसर है।